शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से इस्तीफे की मांग किए जाने के बाद डिप्टी सीएम ने नेता प्रतिपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा नेता प्रतिपक्ष को यह भ्रम है कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने में उनकी भूमिका थी, और यही कारण है कि वह बार-बार उनका इस्तीफा मांगते हैं.
एचआरटीसी कर्मचारियों को समय पर नहीं दी पेंशन और वेतन
अग्निहोत्री ने कहा "वर्तमान में हम एचआरटीसी कर्मचारियों को समय पर वेतन और पेंशन मिल रही है, जबकि भाजपा के शासनकाल में एचआरटीसी के कर्मचारियों को समय पर 57 बार ना तो वेतन मिला और ना ही पेंशन मिली."
साढ़े 7 करोड़ रुपये है HRTC की देनदारी
उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया "भाजपा ने अपनी चुनावी रैलियों के लिए एचआरटीसी की बसों का इस्तेमाल किया, लेकिन भुगतान नहीं किया. HRTC का 10 करोड़ रुपये का बिल बना था जिसमें से मैंने ढाई करोड़ रुपये चुकाया है. अभी भी HRTC का 7.5 करोड़ रुपये बकाया है." वहीं, नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन निगम को घाटे से उबारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
विपक्ष ने डिप्टी सीएम के बयान पर किया पलटवार
इस बीच, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुखराम चौधरी ने मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा उपमुख्यमंत्री अपने विभाग के मुद्दों पर कम और जयराम ठाकुर के बारे में अधिक बोल रहे हैं. सुखराम ने आरोप लगाया "एचआरटीसी के ड्राइवर और कंडक्टरों के मुद्दों पर मुकेश अग्निहोत्री चुप हैं. यूनियन के पास 130 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसे सरकार ने अब तक चुकता नहीं किया."
सुखराम ने आरोप लगाया कि सरकार और उप-मुख्यमंत्री असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए चर्चा से बच रहे हैं, और जब भी कर्मचारियों या जनता के मुद्दे उठते हैं, तो सरकार उन्हें टालने की कोशिश करती है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज होंगे डी-नोटिफाई, 100 से कम स्टूडेंट्स वाले 21 महाविद्यालयों पर लगेगा ताला