राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर ने बदमाशों संग किया गार्ड पर हमला, वारदात को अंजाम देने के लिए ले भागे थे बंदूक, तीनों गिरफ्तार - Attack On Security Guard In Kota

कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में तीन आदतन अपराधियों ने एक सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर दिया. आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए उसकी बंदूक छीन ले गए थे. हालांकि पुलिस ने तीनों आरोपियों को​ गिरफ्तार कर लिया.

3 accused of attack arrested in Kota
सिक्योरिटी गार्ड पर हमला करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 6:02 PM IST

कोटा: शहर की विज्ञान नगर थाना पुलिस ने सुरक्षा गार्ड से लाइसेंसी बंदूक लूटने के मामले का पटाक्षेप कर दिया है. इस मामले में तीन आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिन पर अब तक 46 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. आरोपी छीनी गई बंदूक से घटना को अंजाम देने वाले थे. हालांकि इसके पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में सिक्योरिटी गार्ड पाइप से हमला होने के चलते चोटिल हो गया.

मामले का खुलासा करते हुए विज्ञान नगर थाना अधिकारी सतीशचंद चौधरी ने बताया कि गत 20 अगस्त की शाम को पेट्रोल पंप से ड्यूटी कर वापस लौट रहे एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ झालावाड़ रोड लायंस क्लब भवन के नजदीक बाइक सवार तीन युवकों ने मारपीट की. उसके हाथ पर लोहे के पाइप से हमला किया और पत्थर भी फेंके. इसी दौरान गार्ड की लाइसेंसी टोपीदार दो नाली बंदूक बदमाश उठा कर ले गए.

पढ़ें:स्कूली छात्र चाकूबाजी मामला : दो छात्रों के झगड़े की घटना में सामने आया चौंकाने वाला खुलासा - Udaipur Violence

इस मामले में त्वरित मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया था. पुलिस ने घटनाक्रम के 8 घंटे बाद ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से लूट के दौरान प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लोहे के पाइप के साथ बंदूक भी बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपियों में 25 वर्षीय चन्दू उर्फ चन्द्रप्रकाश बैरवा, 24 वर्षीय नवीन बैरवा और 23 वर्षीय कालू सुमन शामिल हैं.

पढ़ें:जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी - Conflict Over Land Dispute

गिरफ्तार आरोपियों में चंदू पर 38 मुकदमे हैं. वह कोटा शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके का हिस्ट्रीशीटर भी है. उसके खिलाफ मारपीट हत्या, मारपीट, जुआ-सट्टा, जानलेवा हमला, एक्साइज, आर्म्स एक्ट, पॉक्सो एक्ट सहित कई संगीन धाराओं के मुकदमें हैं. इसी तरह से आरोपी नवीन बैरवा के खिलाफ हत्या, मारपीट, जुआ, आर्म्स एक्ट, लूटपाट व जानलेवा हमले के पांच मामले हैं. आरोपी कालू के खिलाफ तीन मुकदमे जानलेवा हमला व मारपीट के दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details