छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर के तर्रेम और गंगालूर में 3 IED बरामद, बीडीएस टीम ने किया डिफ्यूज - BIJAPUR IED RECOVER

बीजापुर में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है.

Bijapur IED
बीजापुर में जवानों ने बरामद किया आईईडी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 12, 2024, 11:45 AM IST

Updated : Dec 12, 2024, 11:54 AM IST

बीजापुर: जिले के अलग अलग थाना तर्रेम और गंगालूर क्षेत्र में माओवादियों के लगाए IED जवानों ने बरामद किया. DRG बीजापुर और BDS बीजापुर की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान के दौरान मुनगा जाने के पगडंडी रास्ते से 10kg का IED बरामद किया गया. जिसे BDS बीजापुर की टीम ने मौके पर सुरक्षित रूप से नष्ट किया.

कोबरा बटालियन और केंद्रीय पुलिस को सफलता: वहीं कोबरा 210 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस 170 की संयुक्त टीम ने कोंडापल्ली छूटवाई रोड से 5-5 kg के 2 IED बरामद किया. जिसे 170 वाहिनी BDS टीम ने मौके से बरामद कर सुरक्षित रूप से नष्ट किया. IED प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया गया था.

बीजापुर में जवानों ने बरामद किया आईईडी (ETV Bharat Chhattisgarh)

बीजापुर में जवानों ने बरामद किया 3 आईईडी: बीजापुर में डीआरजी, कोबरा 210, केंद्रीय रिजर्व पुलिस 170 और बीडीएस की टीम ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए बड़ी ही सूझबूझ, सावधानी और सतर्कता से 3 IED को सुरक्षित बरामद कर नष्ट किया.

बुधवार को आईईडी ब्लास्ट में 2 जवान घायल:जिले में बीते कुछ दिनों से नक्सली गतिविधियां बढ़ गई है. बुधवार को नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में मुनगा के पास आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिसमें DRG के 2 जवान घायल हो गए. दोनों जवानों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

तर्रेम और गंगालूर में आईईडी बरामद (ETV Bharat Chhattisgarh)

बीजापुर में दिसंबर में मिले आईईडी: बीजापुर में 8 दिसंबर को मोकुर पटेलपारा के पास पहाड़ी के नीचे सीआरपीएफ की 168वीं और 229वीं बटालियन ने 5 किलो का आईईडी बरामद किया था.

3 दिसंबर को कोंडागांव के तीन गांवों से IED मिले थे. कोंडागांव के भण्डारपाल, जबकसा और माड़गांव के सीमावर्ती पहाड़ी इलाकों से यह आईईडी मिले थे. सभी आईईडी को बरामद कर सुरक्षाबलों की बीडीएस टीम ने इसे नष्ट कर दिया था.

बीजापुर में 1 दिसंबर को दस किलो IED के साथ जिंदा HE बम मिला था. मनकेली रोड पर तीनों आईईडी को कच्ची सड़क की पगडंडी पर प्लांट किया गया था. आईईडी को प्रेशर स्विच सिस्टम से जोड़ा गया था. 30 नवंबर को कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा के जंगलों से फोर्स के जवानों ने एक साथ आठ आठ आईईडी को बरामद किया था.

अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़, 4 जिलों का संयुक्त बड़ा ऑपरेशन
अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सल एनकाउंटर, एक जवान शहीद
भैरमगढ़ में भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की हत्या, नक्सलियों का मिला पर्चा
Last Updated : Dec 12, 2024, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details