पाकुड़: झारखंड में होने वाले संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर शासन प्रशासन सख्त है. पाकुड़ में होने वाले जेएसएससी परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन द्वारा की गयी तैयारी को लेकर डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल एवं एसपी प्रभात कुमार ने पत्रकार सम्मेलन कर जेएसएससी परीक्षा की तैयारी और इंतजाम के बारे में जानकारी दी.
डीसी ने बताया कि पाकुड़ जिला मुख्यालय में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसमें 5 हजार 6 सौ 16 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. डीसी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरा, जैमर लगाए गए हैं. साथ ही केंद्र में प्रवेश करने वाले सभी परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी. परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स गेजेट्स ले जाने पर सख्त पाबंदी है. प्रश्न पत्र किसी प्रकार से लीक न हो इस इसके लिए प्रश्न पत्र जिस संदूक में आएगा उसकी चाभी अलग एजेंसी के पास रहेगी.
डीसी ने बताया परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले परीक्षार्थी को कोई दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में हेल्पडेस्क बनाया गया है. वहीं एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र एवं प्रश्न पत्र लाने और पहुंचाने के लिए तीन लेयर के सुरक्षा घेरा बनाया जायेगा. साथ ही दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. एसपी ने बताया कि परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
एसपी ने बताया कि जिले के सभी होटल एवं लॉज में ठहरने वाले लोगों की जांच की जा रही है कि कहीं संदिग्ध तो नहीं है. साथ ही होटल एवं लॉज संचालकों को नोटिस भी जारी किया गया है. यदि कोई संदिग्ध पाए गए तो संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि परीक्षा के दौरान अफवाह फैलाने एवं विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.