रांची: झारखंड में 2024 विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक ने बंपर जीत हासिल की है. हेमंत सोरेन 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मंत्रिमंडल की रूपरेखा अभी तक तय नहीं हो पाई है. हालांकि कहा जा रहा है कि जल्द ही सारी बातें सामने आ जाएंगी.
क्या इस बार नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के साथ पूरा मंत्रिमंडल शपथ लेगा या 2019 की तरह इस बार भी पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ सहयोगी कांग्रेस और राजद के विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे यह अभी साफ नहीं हो पाया है. इस बार कितने विधायकों पर एक मंत्री बनाने का फॉर्मूला बनेगा और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये किसको किसको न्योता मिलेगा, इन सब सवालों का जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत संवाददाता ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से बात की.
कांग्रेस कोटे से कौन कौन मंत्री बनेगा, यह तय करेगा हमारा केंद्रीय नेतृत्व- केशव महतो कमलेश
ईटीवी भारत से बातचीत में केशव महतो कमलेश ने साफ किया कि इस बार चार विधायक पर एक मंत्री पद होगा या पांच विधायक पर, इसके लिए इंडिया गठबंधन की बैठक होगी और वहीं पर तय होगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस कोटे से कौन कौन विधायक मंत्री बनेगा, यह तय केंद्रीय नेतृत्व करेगा लेकिन यह तय है कि पार्टी के प्रति समर्पित और अनुभवी नेताओं को ही मौका मिलेगा. केशव महतो कमलेश ने कहा कि शपथ ग्रहण समरोह में किसको बुलाया जाएगा इसका फैसला झामुमो और मुख्यमंत्री को करना है और जो भी बात होगी सब को बता दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
जामताड़ा सीट से इरफान अंसारी ने लगाई जीत की हैट्रिक, पुत्र ने कहा- पिता नहीं जनता जीती है
सोरेन परिवार में सीता को छोड़ सभी ने दर्ज की शानदार जीत, कल्पना को मुनिया ने दी कड़ी टक्कर