नई दिल्ली: त्योहारों के मौसम में दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है. वेस्ट दिल्ली के अलग-अलग बाजारों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया है. सुरक्षा का जायजा खुद डीसीपी बाजार में जा जाकर कर रहे हैं. अधिकारियों को जहां और सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है उसका निर्देश भी दे रहे हैं. पिछले दिनों प्रशांत विहार इलाके में हुए ब्लास्ट के बाद राजधानी हाई अलर्ट पर है.
वेस्ट दिल्ली के प्रमुख बाजारों में सुरक्षा इंतजामों का जायजा खुद जिले के डीसीपी ले रहे हैं. डीसीपी विचित्र वीर ने वेस्ट दिल्ली की सबसे प्रमुख बाजार तिलक नगर मार्केट के साथ-साथ राजौरी गार्डन और अन्य मार्केट का दौरा किया. उन्होंने बताया की मार्केट के एंट्री पॉइंट और एग्जिट प्वाइंट पर बैरिकेड लगाकर मेटल डिटेक्टर वाले गेट लगाए गए हैं. साथ ही मार्केट के अलग-अलग जगह पर मचान भी लगाया गया है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सादी वर्दी में भी पुलिस टीम सुरक्षा इंतजामों में लगी है.
उन्होंने कहा कि यह तो दिल्ली पुलिस त्योहारों के मौसम में हमेशा ड्यूटी को लेकर मुस्तैदी दिखती है, लेकिन पिछले दिनों हुए ब्लास्ट के बाद पुलिस और भी तत्परता से बाजारों में सुरक्षा इंतजाम कर रही है. साथ ही मार्केट एसोसिएशन और मार्केट आने-जाने वाले लोगों से भी अपील करती है कि वह भी इस सुरक्षा इंतजामों में पुलिस की मदद करें और सहयोग करें.