लखनऊ : राजधानी में महिला बाउंसर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि सिक्योरिटी एजेंसी संचालक ने महिला बाउंसर का नहाते हुए वीडियो बना लिया. जिसके बाद ब्लैकमेल कर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपित ने महिला का अश्लील वीडियो उसके पति को भेज दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्जकर आरोपित एजेंसी संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
ताजा मामला लखनऊ का बताया जा रहा है. राजधानी निवासी एक महिला अपने पति के साथ एक सिक्योरिटी एजेंसी में काम करती है. बीते कुछ महीने पहले महिला की मुलाकात एलडीए कॉलोनी निवासी युवक से हुई थी. युवक सिक्योरिटी एजेंसी का संचालक है. काम के सिलसिले में महिला युवक के साथ शाहजहांपुर गई हुई थी. आरोप है कि इस दौरान युवक ने नहाते समय महिला का वीडियो चुपके से बना लिया. जिसके बाद वीडियो दिखाकर वह महिला को ब्लैकमेल करने लगा. आरोप है कि वीडियो दिखाकर आरोपी युवक महिला को एक होटल ले गया, जहां नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने अश्लील वीडियो पति के व्हाट्सएप पर भेज दिया, जिसके बाद महिला ने ठाकुरगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.