नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-58 के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 55-56 के साप्ताहिक बाजार में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें 45 वर्षीय अनीता भारद्वाज की करंट लगने से मौत हो गई. इस घटना में उनका 22 वर्षीय बेटा अमित भी गंभीर रूप से घायल हो गया. यह मामला रविवार देर शाम का है, जब अनीता अपने बेटे के साथ बाजार में खरीदारी कर रही थीं.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. उन्होंने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ कि साप्ताहिक बाजार में बिजली की सप्लाई के लिए जनरेटर का उपयोग किया जा रहा था. अनीता ने जब अचानक एक रेलिंग को छुआ, तो उन्हें करंट लग गया.
यह भी पढ़ें-शाहदरा के गांधीनगर में कपड़ों की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख