रांची: राजधानी के नगड़ी थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे जुलूस पर पथराव की घटना हुई है. घटना के बाद इलाके का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया. पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही इलाके में बड़ी संख्या में जवानों को तैनात कर दिया गया है. इस घटना में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया है. एसएसपी और डीसी खुद इलाके में कैंप कर रहे हैं. पूरे इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.
माहौल तनावपूर्ण
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात नगड़ी में रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर सरस्वती प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे जुलूस पर पथराव किया गया. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत सैकड़ों पुलिस बल को मौके पर भेजा गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.
पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन लोग आक्रोशित हैं. पथराव के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. बताया जा रहा है कि मौके पर डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, कई डीएसपी और कई थानों के प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे हुए हैं. पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
इलाके में धारा 144 लागू