मिर्जापुर :मझवा विधानसभा उपचुनाव खत्म होते ही खाद की कालाबाजारी में कार्रवाई शुरू हो गई है. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने ओवररेटिंग करने के मामले में एक सचिव को निलंबित करने का आदेश दिया है. पहाड़ी ब्लाक भरपुरा समिति के सचिव लोलारख नाथ मिश्रा को निलंबित करने का आदेश दिया. इसके बाद सचिव को निलंबित कर दिया गया.
उपचुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद जिला प्रशासन कार्रवाई करने में जुट गया है. उर्वरक की कालाबाजारी और ओवर रेटिंग के मामले में एक सचिव को जिला अधिकारी ने निलंबन करने का आदेश दे दिया है. पूरा मामला पहाड़ी ब्लाक भरपुरा समिति का है.
दरअसल पीसीएफ द्वारा बी पैक्स भरपुरा विकासखंड पहाड़ी में 200 बोरी डीएपी और 250 बोरी यूरिया भेजा गया. लोलारख नाथ मिश्रा सचिव बी पैक्स भरपुरा के द्वारा सहकारी संघ लिमिटेड सिंधोरा गोदाम में इसे उतरवाया गया. सुबह 10 बजे किसान खाद लेने पहुंच गए. सचिव के 12:00 बजे आने पर पहाड़ी विकासखंड के सहायक खंड अधिकारी के सामने ताला खुलवाया गया तो 25 बोरी डीएपी कम पाया गया.