जयपुर: राजस्थान की भर्ती परीक्षाओं में फर्जी डिग्री से नौकरी हथियाने के साथ ही खेल कोटे से सरकारी नौकरी के लिए फर्जी खेल प्रमाण पत्र जारी करने का मामला सामने आया है. फर्जी खेल प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में एसओजी ने राजस्थान ताइक्वांडो संघ के सचिव दिनेश जगरवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पहले दो सरकारी अध्यापक सहित चार आरोपियों को एसओजी गिरफ्तार कर चुकी है. अब दिनेश जगरवाल से एसओजी के अधिकारी गहनता से पूछताछ में जुटे हैं.
एसओजी के डीआईजी परिस देशमुख के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि ताइक्वांडो के फर्जी खेल प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में राजस्थान ताइक्वांडो संघ के सचिव दिनेश जागरवाल को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि फर्जी खेल प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में एसओजी थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की गई है. एडीजी वीके सिंह ने बताया कि दिनेश जगरवाल श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ का निवासी है. वह सीकर जिले के नासनवा गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में अध्यापक है.