श्रीगंगानगर.प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते जिला प्रशासन द्वारा किए गए आवश्यक इंतजामों का फीडबैक लेने जिले के प्रभारी सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव कृषि, उद्यान एवं पंचायतीराज वैभव गलरिया मंगलवार को श्रीगंगानगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए.
प्रभारी सचिव ने कहा कि भीषण गर्मी का दौर अगले कुछ और दिन तक चलने वाला है. ऐसे में विद्युत, जलदाय व स्वास्थ्य विभाग आपसी समन्वय रखते हुए आमजन को राहत दें. विद्युत व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति नियमित बनाये रखने के लिये विद्युत आपूर्ति भी बनाए रखें. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल का संकट खड़ा हो जाता है. ऐसे में पेयजल परियोजनाओं व सार्वजनिक डिग्गियों में पेयजल का पर्याप्त भण्डारण रखें.
पढ़ें:भीषण गर्मी में पानी-बिजली का संकट, आज से प्रभारी सचिव उतरेंगे फील्ड में, हालत देखकर तैयार करेंगे रिपोर्ट - WATER AND ELECTRICITY CRISIS
उन्होंने निर्देश दिया कि पेयजल आपूर्ति नियमित बनाये रखें तथा अंतिम छोर तक पानी पहुंचना चाहिए. जिन गांवों में पेयजल की समस्या सामने आए, वहां पर टैंकरों से पेयजल सप्लाई करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत आने पर विद्युत विभाग तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य करे तथा फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों, अधिकारियों को सतर्क रखें. उन्होंने विद्युत अधिकारियों को निर्देशित किया कि बार-बार ट्रिपिंग न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए.
पढ़ें:पानी-बिजली पर हाहाकार, सीएम और मंत्री भ्रमण में व्यस्त, राज्यपाल से मिलकर की दखल की मांग- डोटासरा - Dotasara Targeted The Government
चिकित्सा विभाग को भी दिए निर्देश: उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग अत्यधिक गर्मी व लू-तापघात को लेकर चिकित्सीय संस्थानों में पर्याप्त व्यवस्था रखें तथा पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध होनी चाहिए. प्रभारी सचिव गलरिया ने कहा कि अधिकारी अपने दफ्तरों से बाहर निकलें और क्षेत्र का दौरा करें. रात्रि चौपाल के कार्यक्रम में आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास करें. प्रभारी सचिव कल जिले के दौरे पर रहेंगे. सुबह से ही श्रीगंगानगर धान मंडी, ग्रामीण इलाके की पेयजल परियोजनाओं और सादुलशहर इलाके के अस्पताल और गौशाला का निरीक्षण करेंगे.