बस्तर:जगदलपुर में जिला प्रशासन द्वारा संचालित ज्ञानगुड़ी के दूसरे सत्र की शुरुआत मंगलवार को हो गई है. जिला प्रशासन द्वारा संचालित ज्ञानगुडी में एनईईटी, जेईई, नर्सिंग, पीएटी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाती है. ज्ञानगुड़ी में निशुल्क कोचिंग के लिए प्रवेश परिक्षा का आयोजन किया गया. चयनित विद्यार्थियों को अब निशुल्क कोचिंग ज्ञानगुड़ी के माध्यम से दी जाएगी. पिछले सत्र में ज्ञानगुड़ी में पढ़ने वाले 64 बच्चों ने एनईईटी की परीक्षा क्रैक की थी. क्वालिफाई करने वाले कई छात्र नक्सल प्रभावित इलाकों से यहां कोचिंग करने पंहुचे.
ज्ञानगुड़ी सेकेंड सेशन की शुरुआत: इस साल छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से छात्रों ने आवेदन किया था. करीब 1200 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 150 बच्चों का चयन हो पाया है. नए सत्र की शुरुवात स्थानीय विधायक किरण देव, महापौर सफीरा साहू ने की. इस दौरान प्रशासन के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे. जगदलपुर विधायक किरण देव ने कहा कि ''ज्ञानगुड़ी में विद्यार्थियों से चर्चा करके बहुत सुकून मिला. छत्तीसगढ़ में बस्तर की शिक्षा को लेकर विभिन्न तरीके की बातें होती है''.