छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ज्ञानगुड़ी में दूसरे शिक्षण सत्र की हुई शुरुआत, 150 बच्चों का हुआ सिलेक्शन, पहले सत्र में 64 बच्चे हुए थे नीट में पास - GyanGudi Second session started - GYANGUDI SECOND SESSION STARTED

जगदलपुर जिला प्रशासन की ओर संचालति होने वाले ज्ञानगुड़ी के दूसरे सत्र की शुरुआत हो गई है. इस सत्र के लिए 150 बच्चों का चयन हुआ है. पहले सत्र में पढ़ने वाले 64 बच्चों ने नीट की परीक्षा पास की थी.

GyanGudi Second session started
पहले सत्र में 64 बच्चे हुए थे नीट में पासआउट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 16, 2024, 9:13 PM IST

बस्तर:जगदलपुर में जिला प्रशासन द्वारा संचालित ज्ञानगुड़ी के दूसरे सत्र की शुरुआत मंगलवार को हो गई है. जिला प्रशासन द्वारा संचालित ज्ञानगुडी में एनईईटी, जेईई, नर्सिंग, पीएटी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाती है. ज्ञानगुड़ी में निशुल्क कोचिंग के लिए प्रवेश परिक्षा का आयोजन किया गया. चयनित विद्यार्थियों को अब निशुल्क कोचिंग ज्ञानगुड़ी के माध्यम से दी जाएगी. पिछले सत्र में ज्ञानगुड़ी में पढ़ने वाले 64 बच्चों ने एनईईटी की परीक्षा क्रैक की थी. क्वालिफाई करने वाले कई छात्र नक्सल प्रभावित इलाकों से यहां कोचिंग करने पंहुचे.

पहले सत्र में 64 बच्चे हुए थे नीट में पासआउट (ETV Bharat)

ज्ञानगुड़ी सेकेंड सेशन की शुरुआत: इस साल छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से छात्रों ने आवेदन किया था. करीब 1200 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 150 बच्चों का चयन हो पाया है. नए सत्र की शुरुवात स्थानीय विधायक किरण देव, महापौर सफीरा साहू ने की. इस दौरान प्रशासन के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे. जगदलपुर विधायक किरण देव ने कहा कि ''ज्ञानगुड़ी में विद्यार्थियों से चर्चा करके बहुत सुकून मिला. छत्तीसगढ़ में बस्तर की शिक्षा को लेकर विभिन्न तरीके की बातें होती है''.

'' पिछले साल 64 बच्चों ने विभिन्न परीक्षाओं में पास किया था. ऐसे ही और भी बच्चे आगे पढ़ेंगे और बढ़ेंगे. सरकार और ज़िला प्रशासन की तरह से अच्छी व्यवस्थाएं मिल रही हैं. पिछले समय में 120 बच्चे थे अब 150 बच्चे हैं. निश्चित ही तौर पर बस्तर के बच्चों को एक पढ़ाई के लिए प्लेटफार्म की आवश्यकता थी और वही प्लेटफार्म ज्ञानगुड़ी है.'' - किरण देव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

कलेक्टर ने बढ़ाया बच्चों का हौसला: बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने कहा कि ''ज्ञानगुड़ी का द्वितीय शिक्षण सत्र आज से विधिवत शुरू किया गया है. 120 सीट के लिए विज्ञापन निकाला था जिसे बढ़ाकर 150 किया गया. इस 150 सीट के लिए छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से लगभग 1200 से अधिक आवेदन आये थे. जिनमें बस्तर सम्भाग के सातों जिलों के अलावा धमतरी, बालोद, जांजगीर, गरियाबंद सहित अन्य जिला शामिल है. जिसमें से 150 छात्रों का चयन किया गया. और दूसरे सत्र की शुरुआत की गई. बुधवार से लगातार सुबह 11 बजे से 5 बजे तक पढ़ाई जारी रहेगी.''

जगदलपुर के 64 बच्चों ने क्वालिफाई किया नीट एग्जाम, ज्ञानगुड़ी कोचिंग में की थी पढ़ाई - Success of Bastar students in NEET UG 2024 exam
NEET JEE: नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा के छात्रों ने नीट जेईई में सफलता हासिल की
Education News: इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग, 21 जून तक कर सकते हैं अप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details