राजस्थान

rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

ETV Bharat / state

एक सप्ताह में आरएनटी कॉलेज के दूसरे छात्र ने की आत्महत्या, कृषि विज्ञान द्वितीय वर्ष का था स्टूडेंट - Student Suicide case in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ के कपासन में आरएनटी कॉलेज के एक छात्र ने बुधवार को आत्महत्या कर ली. छात्र आदर्श कॉलोनी में किराए पर रह रहा था. एक ही सप्ताह में इस कॉलेज के दूसरे छात्र ने आत्महत्या की है.

Student Suicide case in Chittorgarh
छात्र ने की आत्महत्या (ETV Bharat Chittorgarh)

चित्तौड़गढ़:आरएनटी कॉलेज कपासन में अध्ययनरत कृषि विज्ञान के द्वितीय वर्ष के छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र आदर्श कॉलोनी में किराये पर रह रहा था. एक सप्ताह में आरएनटी कॉलेज में पढ़ने वाले दूसरे छात्र ने आत्महत्या की है. आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने छात्र का शव उतारकर उपजिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया.

डीवाईएसपी अनिल सारण ने बताया कि 21 वर्षीय अंकित पुत्र किशनलाल वसीटा, निवासी सरदारगढ़ एक मकान में किराये पर रह रहा था. वह अपने गांव से मंगलवार दोपहर को लौटा और दोपहर 3 बजे आदर्श कॉलोनी स्थित अपने किराये के मकान पर आया. इस दाैरान मकान मालिक बाहर गये हुए थे. मुख्य दरवाजे पर ताला लगा होने से छात्र ने मकान मालिक को फोन पर अंदर जाने के लिए बातचीत की. जिस पर मकान मालिक ने साइड में लगे छोटे गेट की कुंदी खोलकर अंदर प्रवेश करने को कहा. छात्र छोटा गेट खोलकर पहली मंजिल पर स्थित अपने कमरे में चला गया. बताया जाता है कि साढ़े तीन बजे उसने अपने परिजनों से भी बातचीत की.

पढ़ें:कैंसर से पीड़ित कर्मचारी ने घर पर की आत्महत्या, बीमारी के चलते अवसाद में था

नहीं उठाया फोन: अंकित के परिवारजनों ने शाम साढ़े सात बजे उसे वापस फोन लगाया, तो उसने फोन नहीं उठाया. कई बार कॉल करने पर फोन नहीं उठाने पर उन्होंने मकान मालिक से बातचीत की. इस पर मकान मालिक ने भी छात्र को फोन लगाया. लगातार फोन लगाने पर फोन अटेंड नहीं होने के कारण परिजन अनहोनी को लेकर आशंकित हो उठे. वे कपासन के लिए निकल गए. इधर रात करीब साढ़े नौ बजे मकान मालिक घर पहुंचे. ऊपर जाकर देखा, तो दरवाजा केवल अटका हुआ था और छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. यह देखकर मकान मालिक ने पड़ोसियों को आवाज दी. थोड़ी ही देर में छात्र के परिजन भी पहुंच गए. पुलिस उपाधीक्षक अनिल सारण, थानाधिकारी रतन सिंह, थानेदार राहुल सोलंकी आदि जाप्ते के साथ पहुंचे और शव को अस्पताल की मोचर्री में रखवाया.

पढ़ें:घर से स्कूल जाने के लिए निकली स्कूली छात्रा ने की खुदकुशी, पुलिस जुटी जांच में - School Girl Commits Suicide

पिता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज: मृतक छात्र के पिता ने छात्र की मौत के संबंध में रिपोर्ट दी है. जिस पर पुलिस ने अनुसंधान शुरु कर दिया है. पुलिस के छात्र की मौत के बाद कमरे की तलाशी ली. मृतक के परिजनों का कहना था कि वह अपने पिता का इकलौता पुत्र था और उसकी बड़ी बहन की पहले शादी हो चुकी है.

पढ़ें:डूंगरपुर में महिला ने आत्महत्या की, पीहर पक्ष ने पति पर लगाए आरोप - Woman Committed Suicide

दूसरी मौत पर भड़के छात्र: आरएनटी महाविद्यालय में एक सप्ताह में ही दूसरे छात्र द्वारा आत्महत्या करने के बाद महाविद्यालय के छात्र एकत्र हो गए. वहीं नगर के भी कुछ लोग महाविद्यालय के बाहर मुख्य गेट पर पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे. उनका आरोप था कि एक सप्ताह पहले प्रथम वर्ष के छात्र राहुल रावत ने आत्महत्या की थी. वहीं दूसरे छात्र ने भी आत्महत्या कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details