चित्तौड़गढ़:आरएनटी कॉलेज कपासन में अध्ययनरत कृषि विज्ञान के द्वितीय वर्ष के छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र आदर्श कॉलोनी में किराये पर रह रहा था. एक सप्ताह में आरएनटी कॉलेज में पढ़ने वाले दूसरे छात्र ने आत्महत्या की है. आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने छात्र का शव उतारकर उपजिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया.
डीवाईएसपी अनिल सारण ने बताया कि 21 वर्षीय अंकित पुत्र किशनलाल वसीटा, निवासी सरदारगढ़ एक मकान में किराये पर रह रहा था. वह अपने गांव से मंगलवार दोपहर को लौटा और दोपहर 3 बजे आदर्श कॉलोनी स्थित अपने किराये के मकान पर आया. इस दाैरान मकान मालिक बाहर गये हुए थे. मुख्य दरवाजे पर ताला लगा होने से छात्र ने मकान मालिक को फोन पर अंदर जाने के लिए बातचीत की. जिस पर मकान मालिक ने साइड में लगे छोटे गेट की कुंदी खोलकर अंदर प्रवेश करने को कहा. छात्र छोटा गेट खोलकर पहली मंजिल पर स्थित अपने कमरे में चला गया. बताया जाता है कि साढ़े तीन बजे उसने अपने परिजनों से भी बातचीत की.
पढ़ें:कैंसर से पीड़ित कर्मचारी ने घर पर की आत्महत्या, बीमारी के चलते अवसाद में था
नहीं उठाया फोन: अंकित के परिवारजनों ने शाम साढ़े सात बजे उसे वापस फोन लगाया, तो उसने फोन नहीं उठाया. कई बार कॉल करने पर फोन नहीं उठाने पर उन्होंने मकान मालिक से बातचीत की. इस पर मकान मालिक ने भी छात्र को फोन लगाया. लगातार फोन लगाने पर फोन अटेंड नहीं होने के कारण परिजन अनहोनी को लेकर आशंकित हो उठे. वे कपासन के लिए निकल गए. इधर रात करीब साढ़े नौ बजे मकान मालिक घर पहुंचे. ऊपर जाकर देखा, तो दरवाजा केवल अटका हुआ था और छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. यह देखकर मकान मालिक ने पड़ोसियों को आवाज दी. थोड़ी ही देर में छात्र के परिजन भी पहुंच गए. पुलिस उपाधीक्षक अनिल सारण, थानाधिकारी रतन सिंह, थानेदार राहुल सोलंकी आदि जाप्ते के साथ पहुंचे और शव को अस्पताल की मोचर्री में रखवाया.