कुचामनसिटी. प्रदेश के अन्य जिलों के साथ डीडवाना कुचामन जिले में भी आगामी 13 जुलाई को साल 2024 की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी. इस लोक अदालत का आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार 19 तरह के लंबित मामलों के साथ-साथ उतने ही प्री-लिटिगेशन मामले भी शामिल किए जाएंगे. लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों के निस्तारण हो इसके लिए अधिवक्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी ने सहमति जताई कि लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामले समझाइश और राजीनामा के जरिए निस्तारित कराएं जाएंगे.
एडीजे न्यायाधीश सुंदर लाल खारोल ने बताया कि जो लंबित मुकदमे समझाइश या राजीनामे के जरिए निस्तारित हो सकते हैं. उनसे जुड़े पक्षकारों को लोक अदालत में आने के नोटिस दिए गए हैं. लोक अदालत का मकसद यही होता है कि इसमें ना कोई जीतता है ना कोई हारता है. हमारा प्रयास होता है कि सबके चेहरे पर खुशी रहे. उन्होंने बताया कि लिटिगेशन मामलों से मतलब उन मामलों से है जो अभी तक किसी भी न्यायालय में दर्ज नहीं हुए हैं. इनमें बैंकिंग सेवाओं, बीमा सेवाओं से जुड़े मामलों के अलावा आवश्यक सेवाओं बिजली और पानी से संबंधित मामले भी इसी श्रेणी में शामिल हैं. जिनका निस्तारण समझाइश के जरिए लोक अदालत में किया जाएगा.