छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन, टीशर्ट, टोपी खरीदी और रेडी टू ईट मामले पर हंगामे के आसार - Monsoon Session of CG Assembly - MONSOON SESSION OF CG ASSEMBLY

Second Day of Monsoon Session छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. आज जल जीवन मिशन, बस्तर संभाग में ब्रिज निर्माण कार्य, सिलतरा में श्रमिकों के स्वास्थ्य संबंधी जांच, मुंगेली में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित कई सवालों पर हंगामा हो सकता है. Chhattisgarh Legislative Assembly

Second Day of Monsoon Session
छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Vidhansabah)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 23, 2024, 6:52 AM IST

Updated : Jul 23, 2024, 7:15 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन काफी हंगामेदार रह सकता है. 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद पहले प्रश्नकाल होगा उसके बाद पत्रों को पटल पर रखा जाएगा. दो ध्यानाकर्षण भी लगाए गए हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र में आज पूछे जाने वाले प्रश्न: प्रश्नकाल में पहला सवाल विधायक धरमलाल कौशिक पूछेंगे. वह जल जीवन मिशन के अंतर्गत फर्मों, कंपनियों और संस्थाओं के इम्पैनलमेंट के बारे में सवाल करेंगे. जिसका जवाब डिप्टी सीएम अरुण साव देंगे. इसके बाद विधायक कवासी लखमा बस्तर संभाग में ब्रिज निर्माण कार्यों पर सवाल करेंगे. इसका जवाब भी डिप्टी सीएम और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव देंगे.

विधायक अनुज शर्मा सिलतरा में औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर लगाने को लेकर सवाल करेंगे. इस जवाब वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन देंगे. विधायक पुन्नुलाल मोहले मुंगली विधानसभा में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़क का ब्यौरा संबंधित विभाग के मंत्री से पूछेंगे. इसका जवाब अरुण साव देंगे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में इन पत्रों को पटल पर रखा जाएगा:

विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 (क्रमांक 22 सन् 2005) की धारा 25 की उपधारा (4) की अपेक्षानुसार छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2023 पटल पर रखेंगे.

विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री (गृह), कंपनी अधिनियम, 2013 (क्रमांक 18 सन् 2013) की धारा 395 की उपधारा (1) के पद (बी) की अपेक्षानुसार छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का ग्यारहवां वार्षिक लेखा प्रतिवेदन वर्ष 2021-2022 पटल पर रखेंगे.

श्याम बिहारी जायसवाल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, छत्तीसगढ़ आयुष एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम, 2008 (क्रमांक 21 सन् 2008) की धारा 43 की अपेक्षानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ का वार्षिक प्रतिवेदन सत्र 2022-23 (दिनांक 01 जुलाई, 2022 से 30 जून, 2023 तक) पटल पर रखेंगे.

दयालदास बघेल, खाद्य मंत्री, वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन अधिनियम, 1962 (क्रमांक 58 सन् 1962) की धारा 31 की उपधारा (11) की अपेक्षानुसार छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन का बीसवां वार्षिक प्रतिवेदन एवं हिसाब पत्रक वित्तीय वर्ष 2021-2022 पटल पर रखेंगे.

केदार कश्यप, सहकारिता मंत्री, छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 1960 (क्रमांक 17 सन् 1961) की धारा 58 की उपधारा (7) की अपेक्षानुसार छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित का अंकेक्षण प्रतिवेदन वर्ष 2022-23 पटल पर रखेंगे.

टीशर्ट और टोपी खरीदी और रेडी टू ईट मामले में ध्यानाकर्षण: दो ध्यानाकर्षण भी लगाया गया है जिसमें भाजपा विधायक राजेश मूणत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बिना निविदा एवं कार्यादेश के टी-शर्ट और टोपी की खरीदी किये जाने की ओर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. वही अनिला भेंडिया, संगीता सिन्हा, सावित्री मनोज मण्डावी, प्रदेश की आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट वितरण का सुचारू रूप से संचालन नहीं किये जाने की ओर महिला एवं बाल विकास मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी.

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन इन याचिकाओं को भी प्रस्तुत किया जाएगा

धरमलाल कौशिक, सदस्य, बिल्हा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत

तिफरा मन्नाडोल में माध्यमिक शाला खोलने

ग्राम अमलीडीही के हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन करने

ग्राम त्रिभुवनपुर से बदरा (ब) तक मार्ग की मरम्मत एवं नवीनीकरण करने

ग्राम चंदली से परसिया तक मार्ग की मरम्मत एवं नवीनीकरण करने

ग्राम छिंदभोग से ढोढापुर तक मार्ग की मरम्मत एवं नवीनीकरण करने

ग्राम अमलडीहा से मुण्डादेवरी तक मार्ग की मरम्मत एवं नवीनीकरण करने

अजय चंद्राकर, सदस्य, जिला-धमतरी अंतर्गत

ग्राम जी-जामगांव में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने

ग्राम बगदेही में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन कोर्स शुरू करने

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में बैचलर ऑफ लाईब्रेरी साइंस कोर्स शुरू करने

ग्राम करेलीबड़ी में महाविद्यालय खोलने

ग्राम परेवाडीह में पैरी नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण करने

ग्राम नवांगांव (उ) से जोरातराई (नवीन) तक सड़क निर्माण करने

ग्राम चटौद में आबादी पट्टा वितरण करने के संबंध में याचिकाएं प्रस्तुत करेंगे.

बलौदाबाजार आगजनी केस में विपक्ष ने मांगा सीएम का इस्तीफा, गृहमंत्री ने कहा जांच रिपोर्ट का करिए इंतजार - Opposition demanded CM resignation
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, प्रश्नकाल में वन अधिकार पट्टा में फर्जीवाड़ा पर हंगामा, टीचर्स की भर्ती जल्द - Monsoon session of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती जल्द, मानसून सत्र में सीएम विष्णुदेव साय ने की घोषणा - CM Vishnudeo Sai in monsoon session
Last Updated : Jul 23, 2024, 7:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details