रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. सोमवार चार नवंबर को राज्योत्सव समारोह की शुरुआत हुई थी. शुभारंभ समारोह में एमपी से सीएम मोहन यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. मंगलवार को राज्योत्सव का दूसरा दिन है. दूसरे दिन राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए. उनके साथ सीएम विष्णुदेव साय और अन्य मंत्री भी पहुंचे.
राज्यपाल ने लोगों को दी राज्योत्सव को दी बधाई: राज्यपाल रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ के लोगों को जय जोहार बोलकर बधाई दी. उन्होंने कहा कि "यह आज गौरव भरा दिन है. आज राज्य निर्माण के 24 साल पूरे हो चुके हैं. मैं राज्य निर्माण में शामिल सभी महापुरुषों को नमन करता हूं. छत्तीसगढ़ एक युवा राज्य है. हम लगातार निरंतर प्रगति कर रहे हैं. राज्य में आधारभूत संरचना का विकास हो रहा है. राज्य में चलाई जा रही योजना के लिए मैं सीएम विष्णुदेव साय को बधाई देता हूं. छत्तीसगढ़ के विकास के लिए ठोस धरातल का निर्माण हुआ है. यहां प्राकृतिक संसाधन प्रचुर मात्रा में है. राज्यपाल ने कहा कि हमें राज्योत्सव के समय में हमें इस बात की ओर भी समीक्षा करनी चाहिए कि हम किस ओर विकास नहीं कर सके हैं. हम नक्सलवाद की समस्या को भी खत्म करने में कामयाब होंगे."
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में राज्यपाल (ETV BHARAT)
सीएम साय ने अटल जी को किया याद: सीएम साय ने राज्योत्सव के दूसरे दिन अपने मंचीय भाषण में छत्तीसगढ़ राज्य बनने की घटना का जिक्र किया. उन्होंने इस अवसर पर अटल जी को याद किया. सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अटल जी के योगदान को नमन किया. उन्होंने कहा कि अब छत्तीसगढ़ लगातार विकास की रफ्तार में दौड़ रहा है. राज्योत्सव पर हमने लोक कलाकारों और बॉलीवुड के कलाकारों को मौका दिया है.
विकास की धारणा संस्कृति से मिलती है: सीएम साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति धनी संस्कृति है. यहां लगातार कलाकारों का विकास होता रहा है. लोककला के कई रंग यहां मौजूद है. हमारी सरकार कलाकारों के विकास के लिए भी काम कर रही है. कला के साथ साथ हम तीज त्यौहार और देव स्थलों को संरक्षित कर रहे हैं. विकास के लिए सबसे बड़ी ताकत संस्कृति से मिलती है. संस्कृति से हमे विकास की धारणा और लक्ष्य मिलती है. हम प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि बुधवार को राज्य अलंकरण समारोह होगा. उपराष्ट्रपति महोदय हमारे मुख्य अतिथि होंगे. राज्यपाल रमेन डेका और सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ पर्यटन से जुड़ी पत्रिका का विमोचन किया. इसमें राज्य के पर्यटन से जुड़ी किताब और बिहिनया पुस्तक शामिल है.
राज्योत्सव में सीएम (ETV BHARAT)
सीएम ने प्रदर्शनी देखी: इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय ने जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. यहां प्रश्न मंच का आयोजन किया जा रहा था. जिसे भी सीएम ने देखा. प्रश्नों के सटीक जवाब सुनकर मुख्यमंत्री ने बच्चों का हौसला बढ़ाया.