रांची: झारखंड में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के मामले में विवाद और गहरा गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की झामुमो और कांग्रेस के बीच 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद राजद की नाराजगी स्पष्ट हो गई है.
राजद नेता मनोज झा ने सीटों की घोषणा के बाद से अपनी नाराजगी के संकेत दिए थे. इसके बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर के साथ लंबी बैठक की. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला.
राजद खेमे से खबर है कि पार्टी रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण घोषणा हो सकती है. राजद ने झामुमो से सम्मानजनक सीटों की मांग की थी, लेकिन घोषणा में राजद और भाकपा माले के लिए केवल 11 सीटें छोड़ी गईं. कहा ये जा रहा है की राजद के लिए सिर्फ 7 और भाकपा माले के लिए 4 सिटें ही छोड़ी गई हैं. झामुमो और कांग्रेस खुद 81 में से 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.