राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: दोबारा जारी हुआ काउंसलिंग के तीसरे चरण का सीट अलॉटमेंट, 19294 पर मिली जनरल कैटेगरी को सरकारी MBBS सीट - NEET UG 2024

राजस्थान की काउंसलिंग में तीसरे चरण का सीट अलॉटमेंट हुआ दोबारा जारी. 19294 पर मिली जनरल कैटेगरी को सरकारी MBBS सीट.

RAJASTHAN MBBS SEAT ALLOTMENT
काउंसलिंग के तीसरे चरण का सीट अलॉटमेंट जारी (ETV BHARAT KOTA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2024, 5:06 PM IST

कोटा :राजस्थान स्टेट 85 फीसदी कोटा काउंसलिंग के तहत तीसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट का परिणाम मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने रविवार को जारी कर दिया था. इस परिणाम को नीट यूजी राजस्थान काउंसलिंग की ऑफिशल वेबसाइट से हटा दिया था. अब दोबारा सोमवार को इसे जारी किया गया है. हालांकि, यह परिणाम 18 अक्टूबर को जारी होना था, लेकिन तीन दिन बाद 21 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से जारी किया गया है.

पहले जारी किए गए सीट अलॉटमेंट के परिणाम में आंशिक रूप से बदलाव भी हुआ है. नए रिजल्ट में जनरल की सरकारी सीट पर लास्ट कटऑफ 19294 रही है. जबकि मैनेजमेंट कोटे में लास्ट कटऑफ जनरल कैटेगरी में 58530 रही है. निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि नीट यूजी राज्यस्तरीय काउंसलिंग का तृतीय राउंड अलॉटमेंट है. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में पहले की तरह सवाई मान सिंह मेडिकल (SMS) कॉलेज जयपुर सभी कैंडिडेट्स कि प्रथम चॉइस रहा और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बांसवाड़ा सबसे बाद की पसंद रही.

इसे भी पढ़ें -NEET UG 2024: राजस्थान की तीसरे राउंड काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट जारी करके हटाया, इसमें 19399 पर मिल रही है सरकारी MBBS सीट

इस साल बांसवाड़ा मेडिकल कॉलेज का यह प्रथम सत्र है. ऐसे में कैंडिडेट को अपने अलॉटेड कॉलेज को ज्वाइन करना अनिवार्य है. साथ ही यह प्रक्रिया कैंडिडेट को व्यक्तिगत रूप मे उपस्थित होकर करनी है. कोई कैंडिडेट जिसका तृतीय राउंड मे कॉलेज अलॉट हुआ है और वह तय समय अवधि मे रिपोर्टिंग नहीं करता है, तो वह राजस्थान नीट यूजी राज्य स्तरीय कोटे की आगामी स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग के लिए भी पात्रता नहीं रख पाएगा. इस स्थिति मे उसकी सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जप्त कर ली जाएगी.

सरकारी एमबीबीएस सीट पर तीसरे राउंड की कटऑफ

जनरल बॉयज 19294
जनरल गर्ल्स 19511
ओबीसी बॉयज 19768
ओबीसी गर्ल्स 19666
ईडब्ल्यूएस बॉयज 21691
ईडब्ल्यूएस गर्ल्स 21439
एमबीसी बॉयज 28537
एमबीसी गर्ल्स 29511
एससी बॉयज 116819
एससी गर्ल्स 115154
एसटी नॉन ट्राइबल बॉयज 134219
एसटी नॉन ट्राइबल गर्ल्स 130243
एसटी ट्राइबल एरिया बॉयज 322344
एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स 319838

सरकारी मैनेजमेंट एमबीबीएस सीट पर तीसरे राउंड की कटऑफ

जनरल बॉयज 58530
जनरल गर्ल्स 58078
ओबीसी बॉयज 60447
ओबीसी गर्ल्स 59465
ईडब्ल्यूएस बॉयज 62929
ईडब्ल्यूएस गर्ल्स 62046
एमबीसी बॉयज 122416
एमबीसी गर्ल्स 148502
एससी बॉयज 443778
एसी गर्ल्स 460434
एसटी नॉन ट्राइबल बॉयज 301612
एसटी नॉन ट्राइबल गर्ल्स 315332
एसटी ट्राइबल एरिया बॉयज 1290098
एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स 1305448

ABOUT THE AUTHOR

...view details