श्रीगंगानगर.भारतीय सीमा में पाकिस्तानी तस्करों की ओर से मादक पदार्थों को गिराने और यहां से तस्करी किए जाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इन घटनाओं का ग्राफ पिछले कुछ दिनों से और अधिक बढ़ा है. ऐसे में अब हेरोइन तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस और बीएसएफ अलर्ट पर है. साथ ही इसके लिए सीमा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाने के अलावा लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
एसपी गौरव यादव ने बताया कि श्रीकरनपुर थाना क्षेत्र स्थित भारत-पाक सीमा पर पुलिस और बीएसएफ ने सयुंक्त रूप से सर्च अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि ड्रोन के माध्यम से इलाके की जांच की गई. इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ भी की गई. श्रीकरणपुर सर्कल के सीओ संजीव चौहान ने बताया कि गांव मांझीवाला और उसके आसपास भारत पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में पुलिस और बीएसएफ की ओर से कई स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की भी जांच की गई. हालांकि, इस दौरान कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला. ग्रामीणों से संदिग्ध लोगों के आने और यहां ठहरने की जानकारी देने की अपील की गई है.