उदयपुर :गोगुंदा इलाके में पैंथर का आतंक एक बार फिर देखने को मिला, जहां घर के बहार खेल रही एक 5 साल की मासूम को पैंथर उठाकर जंगल में ले गया. ग्रामीणों को बच्ची के शरीर के अंग मिले हैं. वहीं, पैंथर के पैरों के निशान भी दिखाई दिए हैं. इसके बाद वन विभाग के अधिकारी पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरे लगा रहे हैं. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुंडाऊ के घाटिया ओडा रोड पर पेड़ व पत्थर डालकर जाम लगा दिया है. इससे रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गईं हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर जल्द पैंथर को पकड़ने की मांग की है.
गांव में दहशत :गांव में कई दिनों से पैंथर का आतंक था. 24 सितंबर को ही वन विभाग की टीमों ने छाली गांव से दो आदमखोर लेपर्ड को पकड़ा था, जिन्हें बायलॉजिकल पार्क में रखा गया है. इन दोनों लेपर्ड को पकड़ने के बाद गांव वालों के साथ प्रशासन भी निश्चिंत था. इस बीच पैंथर फिर 5 साल की बच्ची सूरज को उठाकर जंगलों में ले गया. गुरुवार सुबह तक बच्ची का कोई पता नहीं चला है. न ही बच्ची का शव मिला है.
इसे भी पढे़ं.उदयपुर में पैंथर का आतंक: पिछले तीन दिनों में तीन की मौत, लेपर्ड को पकड़ने के लिए लगाए पिंजरे और कैमरा ट्रैप