हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में नशा तस्करों पर लगेगी लगाम! पुलिस ने तेज किया सर्च अभियान

भिवानी में नशे की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस टीम ने सर्च अभियान चलाया है. संदिग्ध जगहों पर जांच और लोगों से पूछताछ जारी.

Search campaign against drug abuse
Search campaign against drug abuse (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 10, 2024, 5:36 PM IST

Updated : Nov 10, 2024, 8:04 PM IST

भिवानी:हरियाणा के भिवानी में सिविल लाइन थाना पुलिस-स्वेट टीम और डॉग स्क्वायड ने सर्च अभियान चलाया है. पुलिस टीम को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं, असामाजिक तत्व पब्लिक प्लेस से गायब नजर आए. पुलिस ने संदिग्ध जगहों पर जांच की और लोगों से पूछताछ भी की. अभियान सिविल लाइन थाना प्रबंधक उप निरीक्षक विशेष कुमार की अगुवाई में चलाया गया.

नशा तस्करी रोकने के लिए अभियान तेज: भिवानी के सिविल लाइन थाना पुलिस प्रबंधक उप निरीक्षक विशेष कुमार ने बताया कि, स्वेट टीम और डॉग स्क्वायड की टीम ने सर्च अभियान चलाया. टीम ने भगत सिंह चौक, जीमखाना, गुर्जरों की ढाणी, हुडा पार्क, पुराना बस अड्डा, हांसी गेट क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर जांच की गई. साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर अवैध शराब या अन्य कोई नशा करने वालों, संदिग्ध लोगों और अपराधियों की धरपकड़ पर जोर दिया गया. इस दौरान डॉग स्क्वायड टीम ने भी चप्पे-चप्पे की जांच की. पुलिस ने संदिग्ध दिखने वाले लोगों और आमजन से पूछताछ भी की. पुलिस की माने तो यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Search campaign against drug abuse (Etv Bharat)

नागरिक सुरक्षा के लिए अभियान लगातार जारी:सिविल लाइन थाना प्रबंधक उप निरीक्षक विशेष कुमार ने बताया कि यह अभियान पुलिस अधीक्षक नितीश अग्रवाल के निर्देशानुसार चलाया गया है. पुलिस ने हर संदिग्ध जगह पर जांच की है. इस दौरान कुछ संदिग्ध वस्तु या मादक पदार्थ का कोई मामला सामने नहीं आया है. पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. आमजन से अपील है कि अगर अपने आस-पास कोई आपराधिक गतिविधि चला रहा है, तो उसकी जानकारी पुलिस को दें. ताकि उस पर तत्काल कार्रवाई हो सके. नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर है.

ये भी पढ़ें:जींद में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, डिलीवरी के बाद महिला के शरीर में छोड़ी रुई, फैला इंफेक्शन

ये भी पढ़ें:हरियाणा में वायु प्रदूषण का प्रकोप जारी, नियमों की धज्जियां उड़ा रहें लोग, जानें मौसम का हाल

Last Updated : Nov 10, 2024, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details