उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अलास्का की सबसे ऊंची चोटी देनाली पर SDRF की नजर, आरोहण के लिए पर्वतारोही राजेन्द्र नाथ रवाना - SDRF mountaineer Rajendra Nath

SDRF mountaineer Rajendra Nath, अलास्का की सबसे चोटी पर आरोहण के लिए SDRF के पर्वर्तारोही निकल चुके हैं. SDRF के पर्वर्तारोही राजेन्द्र नाथ को SDRF सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने फ्लैग ऑफ किया.

Etv Bharat
अलास्का की सबसे ऊंची चोटी देनाली पर SDRF की नजर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 10, 2024, 6:03 PM IST

देहरादून:SDRF के मुख्य आरक्षी राजेन्द्र नाथ उत्तरी अमेरिका के अलास्का प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी माउंट देनाली के आरोहण के लिए रवाना हो गये हैं. SDRF सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने राजेन्द्र नाथ को फ्लैग ऑफ किया. इस दौरान SDRF सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने कहा राजेन्द्र नाथ को उनके मिशन के लिए शुभकामनाएं दी.

SDRF सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने कहा पर्वतारोहण एक साहसिक खेल है. उच्च हिमालय क्षेत्र में आपदा के दौरान पर्वतारोहण की टीम रेस्क्यू कार्य में बहुत सहायक साबित होती है. SDRF के प्रत्येक सदस्य के लिए पर्वतारोहण का विशेष महत्व है, इसलिए समय-समय पर पर्वतारोहण अभियानों में प्रतिभाग करने के लिए कर्मियों को प्रोत्साहित किया जाता है.

बता दें राजेन्द्र नाथ पूर्व में भी अनेक कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं. उन्होंने विगत वर्षों में चंद्रभागा-13 (6264 मीटर), डीकेडी-2 (5670 मीटर), माउंट त्रिशूल (7120 मीटर) माउंट गंगोत्री प्रथम (6672 मीटर), माउंट श्रीकंठ (6133 मीटर), माउंट बलज्यूरी (5922 मीटर), माउंट बंदरपूंछ (5500 मीटर) का सफलता पूर्वक आरोहण किया है.

राजेंद्र नाथ ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुश(5642 मीटर), अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (5895 मीटर) व दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के अर्जेंटीना में स्थित सबसे ऊंची चोटी माउंट अंकोकागुआ (6961 मीटर) को सफलतापूर्वक फतह कर देश व उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया है. अब वे अलास्का प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी माउंट देनाली के आरोहण के लिए रवाना हो गये हैं.

पढ़ें-जोरों पर चारधाम यात्रा, एक महीने में 20 लाख के करीब पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा, 106 लोगों की मौत - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

पढे़ं-चारधाम यात्रा में लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, अबतक 100 श्रद्धालुओं की हुई मौत, यहां जानें डिटेल - death in chardham yatra

पढ़ें-26 दिन में 16.78 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने की चारधाम यात्रा, केदारनाथ में 6 लाख पार आंकड़ा - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details