मिर्जापुर :फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में लापरवाही पर मिर्जापुर सदर एसडीएम गुलाब चंद्र ने लेखपाल अशोक पाल को निलंबित कर दिया है. लेखपाल के निलंबित होने की सूचना मिलते ही अन्य लेखपालों में खलबली मच गई है. फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में प्रगति नहीं मिलने पर एसडीएम ने यह कार्रवाई की है.
लेखपाल के द्वारा सरकारी भूमि के संरक्षण में लापरवाही, शासकीय कार्य में उदासीनता बरती जा रही थी. इसके अलावा उच्चाधिकारियों के आदेश का पालन भी नहीं किया जा रहा था. इससे एसडीएम नाराज थे.
एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने बताया छानबे ब्लॉक के नीबी गहरवार के वर्तमान लेखपाल अशोक पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. फार्मर रजिस्ट्री कार्य में लापरवाही के मामले में कार्रवाई की गई है. आगे भी फॉर्मर रजिस्ट्री में लापरवाही बरतने वाले लेखपालों पर कार्रवाई होगी.
क्या है फार्मर रजिस्ट्री :फार्मर रजिस्ट्री डिजिटल डेटाबेस है. इसमें सभी किसानों की जानकारी होती है. जैसे नाम, पता, खेत का आकार, फसल के प्रकार, भूमि रिकॉर्ड आदि दर्ज होते हैं. इसके बाद उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है. यह फार्मर रजिस्ट्री किसानों को सरकार की योजनाओं से जोड़कर उन्हें मदद पहुंचाती है.
इसके जरिए प्रत्येक किसान को यूनिक आईडी मिलती है. भूमि रिकॉर्ड और किसानों की जानकारी को डिजिटली सत्यापित करना आसान रहता है. इससे धोखाधड़ी की संभावना कम होती है. इसके अलावा किसानों द्वारा उगाई जा रही फसलों की जानकारी भी दर्ज की जाती है.
यह भी पढ़ें:खनन माफिया हाजी इकबाल के बेटों की जमानत खारिज, पिता की फरारी को देखते हुए हाईकोर्ट ने जमानत देने से किया इंकार
यह भी पढ़ें:घायल कार्यकर्ता से मिलने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल; FIR न होने पर पुलिस को लगाई फटकार, 2 घंटे का अल्टीमेटम दिया