हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार यौन शोषण केस में सरकार का बड़ा एक्शन, आरोपी SDM गिरफ्तार, मसाज के बहाने की थी गंदी हरकत - HARYANA SDM SEXUAL HARASSMENT CASE

हरियाणा के हिसार के हांसी में दलित शख्स से यौन शोषण के आरोपी एसडीएम कुलभूषण बंसल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

SDM Kulbhushan Bansal arrested in sexual exploitation case in Hansi Hisar Haryana
हिसार यौन शोषण केस में आरोपी SDM गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 9, 2024, 4:18 PM IST

Updated : Nov 9, 2024, 4:25 PM IST

हिसार :हरियाणा के हिसार के हांसी के एसडीएम और एचसीएस अफसर कुलभूषण बंसल को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. कुलभूषण बंसल पर एक दलित शख्स को मसाज के बहाने बुलाकर यौन शोषण करने का आरोप है.

यौन शोषण के आरोपी एसडीएम गिरफ्तार :हिसार के हांसी में एसडीएम कुलभूषण बंसल को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने पहले उसका मेडिकल करवाया और फिर उसे कोर्ट में पेश किया गया है. इसके बाद उसे एक दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. आपको बता दें कि 7 नवंबर को एक दलित शख्स ने बकायदा वीडियो के साथ शिकायत की थी कि हांसी के एसडीएम ने मसाज के बहाने उसे घर बुलाकर बंदूक की नोंक पर उससे प्राइवेट पार्ट पर मसाज करवाई और उसका यौन शोषण किया गया. पीड़ित ने अपनी शिकायत CM विंडो, SC आयोग, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश को लिखित शिकायत भेजकर आरोपी अपसर पर कार्रवाई की मांग की थी.

पहले सस्पेंड किया गया था :पूरे मामले के खुलासे के बाद 7 नवंबर की देर रात को हांसी में SDM पद पर तैनात कुलभूषण बंसल को सस्पेंड कर दिया गया था. साथ ही उनके खिलाफ हिसार के सिविल थाने में कई धाराओं में केस भी दर्ज किया गया था. वहीं शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट में पीड़ित के बयान भी दर्ज कराए थे और फिर आरोपी एसडीएम अफसर कुलभूषण बंसल के घर जाकर भी जांच की थी. इसके बाद पुलिस ने बयान और सबूतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए आज कुलभूषण बंसल को गिरफ्तार कर लिया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों को "बिग गिफ्ट", फ्री में बनेंगे आयुष्मान कार्ड, 5 लाख तक होगा फ्री इलाज

ये भी पढ़ें :चंडीगढ़ आएंगे पीएम मोदी, 3 दिसंबर के लिए तैयारियां शुरू, जानिए क्यों हो रहा दौरा ?

ये भी पढ़ें :चंडीगढ़ में मेट्रो नहीं पॉड टैक्सी दौड़ेगी! मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिया संकेत

Last Updated : Nov 9, 2024, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details