पटना : लोकतंत्र के महापर्व में के सशक्त भारी भागीदारी निभाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार गांव से लेकर शहर तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मसौढ़ी में गुरुवार को एसडीएम ने छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. एसडीएम ने इस दौरान ईवीएम एवं वीवीपीएटी के प्रदर्शनी लगाकर स्कूली छात्रों को इसके बारे में जानकारी दी. एसडीएम अमित कुमार पटेल ने बताया कि कैसे वोट दिया जाता है. वोट की क्या कुछ सारी प्रक्रियाएं होती हैं.
छात्र-छात्राओं को वोटिंग प्रक्रिया की जानकारीः एसडीएम ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को मतदान की सारी प्रक्रिया से अवगत करवाते हुए उन्हें लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में भी जानकारी दी. छात्र-छात्राओं से अपने माता-पिता और आसपास के गांव टोला में जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का आग्रह किया. उनसे कहा गया कि वे घर जाकर अपने परिवार के लोगों को जरूर से मतदान करने के लिए बोलेंगे. उन्हें जागरूक करेंगे कि लोकतंत्र में वोट देना बहुत जरूरी है. आपके एक वोट से सरकार बनती है.