बेमेतरा : बेमेतरा जिले के साजा के भ्रष्ट एसडीएम टीआर माहेश्वरी को ACB की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसडीएम ने दिव्यांग को NOC देने के लिए रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत दिव्यांग युवक ने ACB रायपुर में की. इसके बाद एसीबी की टीम ने घूसखोर एसडीएम को दबोचने के लिए जाल बिछाया. आखिरकार एसीबी की जाल में एसडीएम फंसा और घूसखोरी का खुलासा हुआ. दिव्यांग युवक तुकाराम पटेल ग्राम भठगांव तहसील देवकर का निवासी है.जिसने रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत की थी.
डायवर्सन के लिए मांगी थी घूस :प्रार्थी ने ACB को किए शिकायत में कहा था कि नगर पंचायत परपोड़ी स्थित उसकी माता के नाम पर भूमि के डायवर्सन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए एसडीएम ऑफिस जिला बेमेतरा में आवेदन प्रस्तुत किया गया था. लेकिन साजा एसडीएम टेकराम माहेश्वरी ने इसके लिए 1 लाख रुपये घूस की डिमांड की.आवेदक रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था. एसीबी ने शिकायत की जांच की तो मामला सही पाया गया.