बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी स्कोर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, अस्पताल में अफरा-तफरी - MAHA KUMBHA 2025

बिहार के रोहतास में हादसा हुआ है. महाकुंभ जा रही स्कोर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जिसमें श्रद्धालु घायल हो गए. पढ़ें खबर.

ROAD ACCIDENT IN ROHTAS
अस्पताल में भर्ती घायल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2025, 9:32 PM IST

रोहतास : कल मौनी अमावस्या पर कुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने को लेकर श्रद्धालुओं में होड़ मची है. कोई ट्रेन से, तो बस से, तो कोई निजी वाहन से किसी तरह महाकुंभ में जाने को आतुर है. इसी कड़ी में रोहतास में हादसा हो गया है.

श्रद्धालुओं से भरी स्कोर्पियो दुर्घटनाग्रस्त :महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने के क्रम में श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पश्चिम बंगाल से जा रहे थे कुंभ : मिली जानकारी के मुताबिक, दरिगांव थाना के बभनगामा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें कुंभ मेला में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिला के रहने वाले पांच लोग घायल हो गए हैं.

बच्चा और महिला भी घायल : घायलों में सुनीता देवी नामक एक महिला भी है. साथ ही एक 10 साल का बच्चा प्रियांशु राज भी शामिल है. सभी घायल पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के मोचीपाड़ा के रहने वाले हैं. यह लोग सड़क मार्ग से कुंभ मेला में स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे.

टायर फटने से हुआ हादसा : बताया जाता है कि स्कॉर्पियो गाड़ी का एक टायर फट गया. जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित एक झोपड़ी में जा घुसी. ऐसे में झोपड़ी में रहने वाली अनीता देवी नामक महिला भी घायल है. उसे भी इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है.

''हादसे में सभी घायलों को सासाराम के सदर अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में एक व्यक्ति तोनेदर राय की स्थिति ज्यादा गंभीर बताई जाती है, जिन्हें वाराणसी रेफर करने की प्रक्रिया चल रही है.''- प्रियांशु, जख्मी युवक

स्थानीय और पुलिस ने की मदद : कहा जा रहा है कि स्थानीय लोगों के प्रयास से पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घायल बालक प्रियांशु राज के अलावा कौशिक राय, तोनदर राय, सुनीता देवी का इलाज चल रहा है. जबकि प्रियांशी कुमार आंशिक रूप से जख्मी है.

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details