रोहतास : कल मौनी अमावस्या पर कुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने को लेकर श्रद्धालुओं में होड़ मची है. कोई ट्रेन से, तो बस से, तो कोई निजी वाहन से किसी तरह महाकुंभ में जाने को आतुर है. इसी कड़ी में रोहतास में हादसा हो गया है.
श्रद्धालुओं से भरी स्कोर्पियो दुर्घटनाग्रस्त :महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने के क्रम में श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पश्चिम बंगाल से जा रहे थे कुंभ : मिली जानकारी के मुताबिक, दरिगांव थाना के बभनगामा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें कुंभ मेला में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिला के रहने वाले पांच लोग घायल हो गए हैं.
बच्चा और महिला भी घायल : घायलों में सुनीता देवी नामक एक महिला भी है. साथ ही एक 10 साल का बच्चा प्रियांशु राज भी शामिल है. सभी घायल पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के मोचीपाड़ा के रहने वाले हैं. यह लोग सड़क मार्ग से कुंभ मेला में स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे.