उदयपुर/श्रीगंगानगर. दक्षिणी राजस्थान में भी चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान और बेहाल कर रखा है. जहां एक और राजस्थान में गर्मी का तापमान अर्धशतक पार कर चुका है. मेवाड़ के सबसे बड़े अस्पताल महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भी गर्मी के रौद्र रूप का असर देखा जा रहा है. भीषण गर्मी को देखते हुए यहां अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई है, जिसके तहत एक विशेष वार्ड भी बनाया गया है. वहीं अन्य वार्डों में कूलर और पंखों के साथ ठंडे पानी की व्यवस्था भी की गई है. गर्मी में बच्चों का किस प्रकार ध्यान रखें और क्या सावधानियां अपनाएं, इसके लिए एमबी अस्पताल के अधीक्षक आरएल सुमन ने विशेष जानकारी दी है.
गर्मी को देखते हुए विशेष तैयारी : एमबी अस्पताल में हर रोज हजारों की संख्या में मरीज उपचार करने के लिए पहुंचते हैं, तो वहीं दूसरी ओर चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने विशेष तैयारी की है. अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि राज्य सरकार ने नौतपा को लेकर जिस तरह अलर्ट घोषित कर रखा है, इसके लिए हमने पहले से ही तैयारी कर रखी है. उन्होंने बताया कि अस्पताल के अंदर वार्ड में विशेष कूलर, आईसीयू और बच्चों के वार्ड में एसी की व्यवस्था की गई है. वहीं मेडिकल इमरजेंसी में 10 बेड को भी रिजर्व रखा गया है. उन्होंने बताया कि गर्मी को देखते हुए कोई भी मरीज बाहर से या शहर से आता है तो पहले उसे वार्ड में भर्ती कर स्टेबलाइजर करने के बाद आगे का इलाज शुरू किया जाता है. इसके अलावा अस्पताल में 24 घंटे कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं.
गर्मी में बच्चों का रखें विशेष ध्यान : अधीक्षक ने बताया कि गर्मी में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जरूरी काम हो तो ही अपने घरों से बाहर निकले. उन्होंने बताया कि बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. बार-बार पानी पिलाना चाहिए, जिससे शरीर में पानी की कमी ना हो. इसके अलावा घरों से बाहर निकलते समय भी अपने साथ पानी की बोतल रखें. इसलिए गर्मी में 8 से 10 पानी के गिलास पिएं. वहीं नींबू पानी, नारियल पानी और दूसरे इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक से भी फायदा होता है. गर्मियों में हल्के रंग के सूती और ढीले कपड़े पहनने चाहिए.