उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सहस्त्रधारा रोड पर हुआ भीषण सड़क हादसा, स्कूल से घर जा रहे एक छात्र की मौत, दूसरा घायल - Student dies in road accident - STUDENT DIES IN ROAD ACCIDENT

Student dies in road accident थाना रायपुर क्षेत्र में सहस्त्रधारा रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिससे एक छात्र की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे, तभी वो हादसे का शिकार हो गए.

Student dies in road accident
थाना रायपुर (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 9, 2024, 8:51 PM IST

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र में सहस्त्रधारा रोड पर स्कूटी और यूटिलिटी वाहन के बीच टक्कर हो गई है, जिससे हादसे में स्कूटी सवार दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे छात्र को मैक्स अस्पताल रेफर किया. बहरहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि शिव शक्ति पंचायती मंदिर बालावाला निवासी 16 वर्षीय अक्षित भट्ट अपने दोस्त रिक्षित कुकरेती के साथ स्कूल की छुट्टी होने के बाद सहस्त्रधारा रोड से घर जा रहा था. इसी दौरान दो नाली शिव मंदिर के पास उनकी स्कूटी एक यूटिलिटी वाहन से टकरा गई, जिससे हादसे में अक्षित भट्ट और रिक्षित कुकरेती गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टर ने अक्षित भट्ट को मृत घोषित कर दिया और रक्षित कुकरेती की गंभीर हालत देखते हुए मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया, जहां, रक्षित का इलाज चल रहा है.

थाना रायपुर प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि टक्कर मारने वाले यूटिलिटी वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. उन्होंने कहा कि फरार ड्राइवर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है. साथ ही घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details