शिवपुरी।केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं. सिंधिया अकेले ही बल्कि उनका पूरा परिवार धुआंधार प्रचार कर रहा है. इस दौरान पूरे सिंधिया परिवार के अलग-अलग रंग प्रचार में देखने मिल रहे हैं. ऐसे में गर्मी के पारा के साथ चुनावी पारा भी हाई हो गया है. प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना जनसम्पर्क तेज कर दिया है. भरी दोपहरी में सिंधिया राजघराने के सदस्य जनता से जनसम्पर्क करने में जुटे हुए हैं.
सुबह जिम, फिर क्षेत्र में निकले महाआर्यमन
शिवपुरी पहुंचते ही महाआर्यमन सिंधिया ने अपने पिता के लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया था. इसके बाद दूसरे दिन सुबह महाआर्यमन सिंधिया सबसे पहले जिम पहुंचे. जहां उन्होंने जिम करने वाले लोगों से चर्चा की. महाआर्यमन सिंधिया शहर के वार्ड क्रमांक 26 और 22 में पहुंचे. यहां उनका नपा उपाध्यक्ष पुत्र राहुल व्यास ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद महाआर्यमन ने पैदल वार्ड का भ्रमण किया. इसके साथ ही महाआर्यमन नीलगर चौराहा क्षेत्र के बाजार में भी पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से चर्चा कर भाजपा को वोट करने की अपील की.
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने किया प्रचार-प्रसार