शिवपुरी।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र गुना-शिवपुरी में एक्टिव हैं. यहां केंद्रीय मंत्री विकास के नए माध्यम, अधोसरंचना निर्माण का काम कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री पहले तो माफियाओं को किसी भी तरह की धांधली न करने की चेतावनी दी. इसके बाद एक्शन भी लिए. वहीं अब अशोकनगर में विकास के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है. अशोकनगर के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी पत्र लिखा.
सिंधिया ने पेट्रोलियम मंत्री को पत्र
अशोकनगर में रोजगार और व्यापार बढ़ाने को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 49 हजार करोड़ की लागत से बीना रिफाइनरी का भूमि पूजन 2023 में किया गया था. इस विस्तारीकरण से आस-पास के जिलों में सकारात्मक असर होगा. बीना रिफाइनरी से जुड़ा हुआ अशोकनगर जिला भी है. अशोकनगर रेल व सड़क माध्यम से जुड़ा हुआ है. केंद्रीय मंत्री व गुना सांसद सिंधिया ने हरदीप सिंह पुरी से आग्रह किया है कि बीना रिफाइनरी के अन्य औद्योगिक इकाइयां अशोकनगर में लगाए जाएं.
यहां पढ़ें... |