गिरिडीह: शहरी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने प्रशासन को सीधी चुनौती दे डाली. जिस बाउंड्री वाल को गुरुवार के दिन दंडाधिकारी की मौजूदगी में खड़ा किया गया था, उस दीवार को शाम होते ही तोड़ दिया गया.
यह मामला नगर थाना क्षेत्र के गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय से जुड़ा हुआ है. ऐसी चर्चा है कि दीवार को तोड़ने के दौरान असामाजिक तत्वों ने हवाई फायरिंग भी की है. इस घटना से स्कूल के शिक्षक दहशत में हैं. बताया जाता है कि गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय के पीछे के हिस्से की तरफ टूटी हुई चहारदीवारी पर फिर से दीवार बनवाने का काम किया जा रहा था. सुबह में इसका विरोध कुछ स्थानीय लोगों ने किया.
दंडाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी की मौजूदगी में खड़ी की गयी दीवार
लोग कह रहे थे कि दीवार की जगह गेट लगना चाहिए ताकि स्थानीय लोगों को परेशानी नहीं हो. बात बढ़ने पर दंडाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी वहां पर पहुंचे और दीवार खड़ी कर दी गई.
शाम में जब दीवार देने का काम पूरा हो गया और विद्यालय के शिक्षक घर जाने की तैयारी करने लगे तो अचानक कुछ लोग वहां पर पहुंच गए और दीवार को तोड़ दिया. इसकी जानकारी मिलने पर जब शिक्षक भी वहां पहुंचे तो एक बाइक पर सवार दो युवक आ धमके.