झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुबह दंडाधिकारी ने बनवाई स्कूल की दीवार, शाम होते ही तोड़ दी गई बॉउंड्रीवाल - TERROR OF ANTI SOCIAL ELEMENTS

गिरिडीह में प्लस टू उच्च विधालय में दंडाधिकारी के नेतृत्व में बॉउंड्रीवाल को बनवाया गया. शाम होते ही असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़.

Terror of anti-social elements
असामाजिक तत्वों ने तोड़ी स्कूल की दीवार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 31, 2025, 1:16 PM IST

गिरिडीह: शहरी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने प्रशासन को सीधी चुनौती दे डाली. जिस बाउंड्री वाल को गुरुवार के दिन दंडाधिकारी की मौजूदगी में खड़ा किया गया था, उस दीवार को शाम होते ही तोड़ दिया गया.

यह मामला नगर थाना क्षेत्र के गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय से जुड़ा हुआ है. ऐसी चर्चा है कि दीवार को तोड़ने के दौरान असामाजिक तत्वों ने हवाई फायरिंग भी की है. इस घटना से स्कूल के शिक्षक दहशत में हैं. बताया जाता है कि गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय के पीछे के हिस्से की तरफ टूटी हुई चहारदीवारी पर फिर से दीवार बनवाने का काम किया जा रहा था. सुबह में इसका विरोध कुछ स्थानीय लोगों ने किया.

असामाजिक तत्वों ने तोड़ी स्कूल की दीवार (Etv Bharat)

दंडाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी की मौजूदगी में खड़ी की गयी दीवार

लोग कह रहे थे कि दीवार की जगह गेट लगना चाहिए ताकि स्थानीय लोगों को परेशानी नहीं हो. बात बढ़ने पर दंडाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी वहां पर पहुंचे और दीवार खड़ी कर दी गई.

शाम में जब दीवार देने का काम पूरा हो गया और विद्यालय के शिक्षक घर जाने की तैयारी करने लगे तो अचानक कुछ लोग वहां पर पहुंच गए और दीवार को तोड़ दिया. इसकी जानकारी मिलने पर जब शिक्षक भी वहां पहुंचे तो एक बाइक पर सवार दो युवक आ धमके.

कहा जा रहा है कि इन युवकों ने वहां पर दहशत फैलायी. हालांकि डरे हुए शिक्षक कुछ बोल नहीं रहे हैं. दूसरी तरफ इस घटना के बाद शिक्षकों ने मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए हैं.

पुलिस ने फायरिंग से किया इनकार

इधर नगर थाना प्रभारी ने कहा कि सुबह में दंडाधिकारी की मौजूदगी में दीवार बनाई गयी थी. शाम में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा दीवार को मामूली रूप से क्षतिग्रस्त किया गया है. इस दीवार को फिर से बनवाया जा रहा है. वहीं असामाजिक तत्वों की पहचान भी की जा रही है. सीसीटीवी फूटेज को खंगाला गया है.
ये भी पढ़ें:

रांची में माहौल खराब करने की असामाजिक तत्वों की कोशिश, पुलिस ने संभाली स्थिति

कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया कवर, बीजेपी नाराज

गिरिडीह शहर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, प्रशासन की मुस्तैदी से असामाजिक तत्वों की योजना विफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details