भोपाल।भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्कूलों की टाइमिंग को लेकर नया आदेश जारी किया है. इसके अनुसार भोपाल में अब पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं का समय सुबह 9:30 बजे के बाद रखने का आदेश दिया है. इससे पहले प्रदेश में तेज ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से किया गया था. बता दें कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर 20 जनवरी तक भोपाल में कड़ाके की ठंड पड़ी. इसलिए पैरेंट्स की मांग पर छोटे बच्चों को राहत दी गई थी.
10 फरवरी तक यही टाइमिंग रहेगी
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि 10 फरवरी तक पहली से पांचवीं तक के बच्चों को सुबह जल्दी स्कूल ना बुलाया जाए. वहीं 6 से 12 वी तक की कक्षाओं की पूर्व से निर्धारित परीक्षाओं का संचालन संस्थान के निर्धारित समयसारणी के अनुसार होगा. यानी 6वी से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन स्कूल द्वारा निर्धारित समय पर किया जाएगा. यह आदेश सभी शासकीय व निजी विद्यालयों पर लागू रहेगा.