गढ़वाःजिले के श्रीबंशीधर नगर में सेप्टिक टैंक से गैस लीक होने के कारण स्कूल की चार छात्राएं बेहोश हो गई हैं. घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. स्कूल के शिक्षकों ने फौरन घटना की सूचना प्रशासन को दी. जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल पहुंची और स्कूल में ही छात्राओं का इलाज किया गया. चिकित्सक के अनुसार चारों छात्राएं खतरे से बाहर हैं.
सेप्टिक टैंक में गैस रिसाव के कारण हादसा
बताते चलें कि गढ़वा के श्री बंशीधर नगर के अपग्रेडेड मिडिल स्कूल कोलझिकी के ठीक बगल में इम्तियाज अंसारी नामक व्यक्ति का घर है. शुक्रवार की दोपहर बाद इम्तियाज के घर में बने सेप्टिक टैंक से अचानक गैस का रिसाव होने लगा. जिसकी चपेट में स्कूल की चार छात्राएं आ गईं और देखते ही देखते चारों छात्राएं बेहोश हो गईं.
घटना के बाद स्कूल के शिक्षकों ने प्रशासन को दी सूचना
छात्राओं के बेहोश होने के बाद स्कूल के शिक्षकों के हाथ-पैर फूल गए. शिक्षकों ने तुरंत जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी. वहीं घटना के बाद स्कूल के बाहर ग्रामीणों की भी भीड़ जुट गई.
एसडीएम के निर्देश पर स्कूल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बंशीधर नगर के एसडीएम प्रभाकर मिर्धा के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी हंस हेंब्रम और थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम स्कूल पहुंच गई. स्कूल में ही छात्राओं का इलाज किया गया. साथ ही अन्य छात्राओं की भी स्वास्थ्य जांच की गई.