झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराध की राह पर स्कूली बच्चे, सोशल मीडिया पर क्रिमिनल गैंग के नाम से चला रहे हैं ग्रुप, नशे में धुत होकर करते हैं लोगों से मारपीट - Dominican Criminal Gang - DOMINICAN CRIMINAL GANG

Dominican Criminal Gang in Ramgarh. रामगढ़ में स्कूली छात्रों द्वारा नशा करने और मारपीट का मामला सामने आया है. स्थानीय मोहल्ले के युवकों ने जब छात्रों द्वारा नशा करने का विरोध किया तो छात्र उग्र हो गए. उन्हें रोकने आए स्थानीय लड़कों की पिटाई कर दी. लोगों ने बताया कि छात्रों ने सोशल मीडिया पर एक क्रिमिनल गैंग के नाम से ग्रुप भी बनाया है.

Dominican Criminal Gang in Ramgarh
युवकों से मारपीट (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 13, 2024, 8:43 AM IST

Updated : Jul 13, 2024, 10:04 AM IST

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ में स्कूली छात्रों ने एक क्रिमिनल गैंग बनाया है. सोशल मीडिया पर बनाए गए इस गैंग के ग्रुप में कई छात्र शामिल हैं. ये ऐसे छात्र हैं, जो घर से कह कर तो स्कूल जाने के लिए निकलते हैं लेकिन स्कूल जाकर पढ़ाई करने की बजाय नशा करना शुरू कर देते हैं. नशे में ये लोग लोगों से मारपीट भी करते हैं. रामगढ़ थाना क्षेत्र के जारा टोला में स्थानीय युवकों से हुई मारपीट के बाद इस गिरोह का पता चला. छात्रों ने इस गिरोह का नाम डोमिनिक क्रिमिनल गैंग रखा है.

नशे में धुत बच्चों ने की मारपीट (ईटीवी भारत)

दरअसल, जारा टोला में इस गैंग के स्कूली छात्रों और उनके दोस्तों को नशा करने से रोकना स्थानीय युवकों को महंगा पड़ गया. जैसे ही स्थानीय युवकों ने उन्हें नशा करने से रोका तो उन लोगों ने लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया और उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी. देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. जब तक मोहल्ले के लोग कुछ समझ पाते मारपीट कर रहे स्कूली छात्र वहां से भाग निकले.

लोगों के मुताबिक, शहर के कई मोहल्लों के इन स्कूली छात्रों और लड़कों ने इंस्टाग्राम पर एक नया आपराधिक ग्रुप बनाया है, जिसका नाम डोमिनिक क्रिमिनल गैंग रखा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने छात्रों के बैग से कॉपी किताबों के साथ-साथ पैन कार्ड, चाकू और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया है और इंस्टाग्राम आईडी से इन युवकों की पहचान करने में जुटी है.

एक स्थानीय युवक ने बताया कि कुछ छात्र नशा कर रहे थे, इस दौरान स्थानीय युवकों ने इसका विरोध किया, विरोध के बाद उन छात्रों ने तीनों युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसमें दो का सिर फट गया और तीसरे की पूरी पीठ पर छाले पड़ गए. नशा करने वाले छात्र काफी आक्रोशित थे.

रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो बैग में कई आपत्तिजनक सामान मिले. पूरे मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है. स्कूल बैग के साथ कई युवकों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, चाकू और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह नशेड़ी युवकों का गिरोह है. थाना प्रभारी

यह भी पढ़ें:

फिर विवादों में घिरे सांसद ढुल्लू महतो, समर्थकों पर महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप, कांग्रेस नेत्री ने की जांच की मांग - MP Dhullu Mahato controversy

हजारीबाग के बरही में वर्चस्व की लड़ाई, पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक के पुत्र आमने-सामने, मारपीट के बाद स्थिति तनावपूर्ण - Battle For Supremacy In Hazaribag

जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प, मारपीट और बमबाजी में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल - Clash in Pakur

Last Updated : Jul 13, 2024, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details