उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल की प्रिंसिपल ने दो महिला रसोइयों से कराई मालिश, VIDEO - Fatehpur News

वायरल वीडियो फतेहपुर के हसवा विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय (Composite School in Fatehpur) का है, जहां स्कूल की प्रिंसिपल स्कूल में काम करने वाली रसोइयों से मालिक करवाने में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 11:00 AM IST

Updated : Mar 20, 2024, 11:40 AM IST

मालिश कराने का वीडियो वायरल

फतेहपुर :उत्तर प्रदेश की योगी सरकार स्कूलों की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन स्कूल के कुछ कर्मचारी हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जनपद फतेहपुर के हसवा विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय का है. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्कूल की प्रिंसिपल स्कूल काम करने वाली रसोइयों से मालिश करवाते हुए नजर आ रही हैं. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.



कंपोजिट विद्यालय का एक वीडियो वायरल :मिली जानकारी के अनुसार, जनपद फतेहपुर के हसवा विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से एक नहीं बल्कि दो-दो महिला रसोईया मैडम की खातिरदारी कर रही हैं. मैडम के पैरों की मालिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से शिक्षा महकमें में हड़कंप मच गया है. शिक्षा के मंदिर के नाम से जाने वाले स्कूल का यह वायरल वीडियो वहां पर मौजूद अव्यवस्थाओं की पोल खोलने के लिए काफी है. ग्रामीण इलाकों में बने इन स्कूलों में सरकार खाने से लेकर पहनने के लिए ड्रेस और पढ़ाई करने तक की मुफ्त सुविधा देती है.





वहीं, वायरल वीडियो के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव का कहना है कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. सम्बंधित खंड शिक्षा अधिकारी को जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी सीएचसी अधीक्षक को डिप्टी सीएम ने हटाया, बीयर की केन के साथ वायरल हुआ था वीडियो

यह भी पढ़ें : पेट्रोल खत्म होने पर भी वाहन से नहीं उतरा ग्राहक, देखें वीडियो

Last Updated : Mar 20, 2024, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details