उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकतंत्र के महापर्व में स्कूली छात्राओं ने निभाई अहम जिम्मेदारी, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की मदद - Uttarakhand Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024, Election 2024, Date of Voting 19 April 2024 लोकतंत्र के महापर्व पर देश भर में मतदाताओं ने आज चुनाव के पहले चरण में उत्साह दिखाया. इस दौरान युवा बुजुर्ग और सभी वर्ग के लोगों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. खास बात यह थी कि मतदान के इस पर्व पर माजरा स्थित राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने मतदाताओं की मदद की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 7:00 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 7:10 PM IST

लोकतंत्र के महापर्व में स्कूली छात्राओं ने निभाई अहम जिम्मेदारी

देहरादून:देहरादून में माजरा स्थित राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने मतदान के दौरान मतदाताओं की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाएं. छात्राएं मतदान केंद्र के बाहर से ही मतदाताओं की सहायता के लिए मौजूद रहीं. इस दौरान मतदाताओं की वोटर आईडी नंबर के जरिए उनकी सहायता करने और दिव्यांग या बुजुर्ग मतदाताओं को EVM तक पहुंचाने में भी उन्होंने मदद की.

मतदान के कारण स्कूलों की छुट्टी:छात्राओं की मानें तो मतदान के कारण स्कूल की छुट्टी की गई है. जिससे उन्होंने घर में रहने की बजाय मतदान केंद्र में लोगों की मदद करने का निर्णय लिया और अपने शिक्षक को अपनी इच्छा बताकर मतदान केंद्र पर रहकर लोगों की सहायता की.

छात्राओं का शिक्षकों ने भी दिया साथ :विद्यालय की शिक्षिका ने बताया कि छात्राओं ने खुद ही लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए स्कूल में ही रहने का निर्णय लिया था, इसलिए उन्होंने भी विद्यालय में मतदान ड्यूटी के दौरान छात्राओं के साथ रहकर अपनी जिम्मेदारी को निभाया. उन्होंने कहा कि छात्राएं भी बढ़-चढ़कर लोगों की सहायता कर रही की.

छात्राओं ने दिव्यांगों और बुजुर्गों की सहायता:छात्राओं ने मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर के जरिए केंद्र के अंदर तक पहुंचाया और बुजुर्गों की भी उन्होंने सहायता की. इतना ही नहीं मतदान केंद्र में मतदाताओं को उनके मतदान कक्ष की भी जानकारी दी.

चुनावी रण में उतरे 55 प्रत्याशी:बता दें कि आज लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण था. जिसमें उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. इस चुनावीं रण में कुल 55 प्रत्याशी उतरे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 19, 2024, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details