जोधपुर. ग्रामीण जिले के पीपाड़ कस्बे में गणपति चौराहा के पास स्थित सरकारी स्कूल में कुछ अल्पसंख्यक छात्राओं के पहनावे को लेकर विवाद हो गया. अभिभावकों ने स्कूल में प्रधानाचार्य के सामने जमकर भड़ास निकाली. अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल के टीचर ने उनकी बच्चियों को स्कूल यूनिफॉर्म को लेकर बाहर निकाल दिया. पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अभिभावक प्रधानाचार्य के सामने इस घटना को लेकर जिरह कर रहे हैं.
प्रिसींपल वीडियो में कहते नजर आ रहे है कि सरकार के निर्देश पर निर्धारित स्कूल यूनिफॉर्म में ही बच्चों को आना होगा इसके बिना प्रवेश नहीं दे सकते. विवाद की जानकारी मिलने पर पुलिस भी स्कूल पहुंची. प्रधानाचार्य रामकिशोर सांखला ने बताया कि बच्चियां अन्य कपड़े से सर व मुंह ढक कर आ रही थी जिसकों लेकर मना किया गया है. प्रिसिंपल सांखला ने बताया कि बच्चों को आज अभिभावकों को बुलाने के लिए भेजा था, स्कूल से नहीं निकला था. बातचीत में तय हुआ है कि सिर ढकने में सरकारी गणवेश की निर्धारित चुन्नी का इस्तेमाल करें. इस पर अभिभावक भी सहमत हुए है. हलांकि इस प्रकरण को लेकर स्कूल की ओर से संबंधित अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है.