लखनऊः दीपावली के अवसर पर राजधानी के सभी विद्यालयों में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. कई विद्यालय में 27 अक्टूबर से ही दीपावली की छुट्टियां शुरू हो रही है तो कई में 30 अक्टूबर से छुट्टी घोषित की गई है. वही माध्यमिक और बेसिक विद्यालयों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. सरकारी स्कूलों में 30 अक्टूबर से तीन नवंबर तक अवकाश रहेगा. 4 नवंबर से स्कूल खुलेंगे. वहीं, डिग्री कॉलेजों में 30 अक्टूबर से दो नवंबर तक दीवाली का अवकाश रहेगा.
कई स्कूलों में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक अवकाश: अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों ने अपने हिसाब से दीपावली की छुट्टियां तय कर दी है. कुछ स्कूलों में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक की छुट्टियां घोषित की गई हैं. जबकि कुछ विद्यालय 29 अक्टूबर से 3 नवंबर भैया दूज तक छुट्टी की घोषणा की है. अनिल अग्रवाल ने बताया कि ज्यादातर सीबीएसई व इससे के स्कूलों में 28 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक की छुट्टी घोषित की जा चुकी है. मौजूदा समय में राजधानी लखनऊ में सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के कुल 350 से अधिक स्कूलों का संचालन होता है.
UP के स्कूलों में दीपावली की छुट्टी घोषित, सरकारी-प्राइवेट स्कूलों में थोड़ा अंतर, डिग्री कॉलेज 30 से 2 तक बंद - DIWALI SCHOOL HOLIDAYS 2024
Diwali School Holidays 2024: राजधानी के कई स्कूलों में 27 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगी छुट्टियां.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 24, 2024, 12:13 PM IST
|Updated : Oct 26, 2024, 2:20 PM IST
30 अक्टूबर से 3 नवंबर से बेसिक स्कूलों में छुट्टीःबेसिक से परिषद में दीपावली के त्योहार को देखते हुए 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक विद्यालय में अवकाश की घोषणा की है. बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने बताया कि 29 अक्टूबर को धनतेरस के दिन विद्यालय की पढ़ाई के बाद अगले दिन से दीपावली की छुट्टियां परिषद के स्कूलों में छुट्टी शुरू हो जाएगी. यह छुट्टियां 3 नवंबर तक रहेंगीं. परिषदीय विद्यालय 4 नवंबर को दोबारा खुलेंगे. वहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय व संबद्ध डिग्री कॉलेज में भी 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक छुट्टियां की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ेंः दीपावली की सरकारी छुट्टी 31 को या 1 को, परेवा का अवकाश कब, जानिए योगी सरकार ने कौन-कौन छुट्टी घोषित की