नवादा :बिहार के नवादा से जो तस्वीर सामने आयी है, अगर ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय नहीं दिया होता तो फिर चीख-पुकार मच सकती थी. दरअसल मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग से स्कूल की बस पास कर रही थी. तभी अचानक बस का चक्का रेलवे ट्रैक में फंस गया. बस में कुछ बच्चे भी सवार थे. बस ड्राइवर को कुछ समझ नहीं आ रहा था. वह पसीने से तर-बतर हो गया.
रेलवे ट्रैक पर फंस गई स्कूल बस :ड्राईवर के काफी मशक्कत के बाद भी जब बस पटरी से बाहर नहीं निकल पायी तो स्थानीय लोगों ने दौड़कर बस को धक्का देकर हटाने का प्रयास किया. इतने में मेमो ट्रेन आ गयी. रेलवे ट्रैक पर बस फंसी देख रेल ड्राईवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. ट्रेन रुकते-रुकते ट्रैक पर फंसी बस के करीब आ पहुंची. यह घटना नवादा के नरहट थानाक्षेत्र के चातर गांव के समीप किऊल-गया रेलखंड पर हुई.
''बस छात्र को लाने के लिए चातर गांव जा रही थी. तभी अनाधिकृत रेलवे क्रॉसिंग में बस का चक्का फंस गया. बस काफी देर तक फंसी रही. इतने में तिलैया रेलवे स्टेशन से खुलकर लगभग 10 बजे मेमो ट्रेन आ गयी. बस छोड़कर सभी लोग भाग खड़े हुए. रेलगाड़ी के ड्राईवर ने बस और भीड़ को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दिया. ट्रेन रुकते -रुकते बस के काफी करीब आ गयी. हालांकि इस दौरान किसी को भी जान-माल का खतरा नहीं पहुंचा. इसके बाद भीड़ ने धक्का देकर रेलवे ट्रैक से स्कूल बस को हटाया.''- संदीप, प्रत्यक्षदर्शी