बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जब रेलवे ट्रैक पर फंस गई स्कूल बस, तभी आ गई ट्रेन, देखिए फिर क्या हुआ - School Bus Stuck On Railway Track - SCHOOL BUS STUCK ON RAILWAY TRACK

School Bus In Nawada : कई बार देखा जाता है कि छोटी सी चूक बड़े हादसे को दस्तक दे देता है. नवादा में भी कुछ ऐसा ही हो जाता, अगर सावधानी नहीं बरती जाती. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आगे पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो.

ट्रैक पर फंस गई स्कूल बस
ट्रैक पर फंस गई स्कूल बस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 19, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 4:30 PM IST

जब रेलवे ट्रेक पर फंस गई बस. (ETV Bharat)

नवादा :बिहार के नवादा से जो तस्वीर सामने आयी है, अगर ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय नहीं दिया होता तो फिर चीख-पुकार मच सकती थी. दरअसल मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग से स्कूल की बस पास कर रही थी. तभी अचानक बस का चक्का रेलवे ट्रैक में फंस गया. बस में कुछ बच्चे भी सवार थे. बस ड्राइवर को कुछ समझ नहीं आ रहा था. वह पसीने से तर-बतर हो गया.

रेलवे ट्रैक पर फंस गई स्कूल बस :ड्राईवर के काफी मशक्कत के बाद भी जब बस पटरी से बाहर नहीं निकल पायी तो स्थानीय लोगों ने दौड़कर बस को धक्का देकर हटाने का प्रयास किया. इतने में मेमो ट्रेन आ गयी. रेलवे ट्रैक पर बस फंसी देख रेल ड्राईवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. ट्रेन रुकते-रुकते ट्रैक पर फंसी बस के करीब आ पहुंची. यह घटना नवादा के नरहट थानाक्षेत्र के चातर गांव के समीप किऊल-गया रेलखंड पर हुई.

''बस छात्र को लाने के लिए चातर गांव जा रही थी. तभी अनाधिकृत रेलवे क्रॉसिंग में बस का चक्का फंस गया. बस काफी देर तक फंसी रही. इतने में तिलैया रेलवे स्टेशन से खुलकर लगभग 10 बजे मेमो ट्रेन आ गयी. बस छोड़कर सभी लोग भाग खड़े हुए. रेलगाड़ी के ड्राईवर ने बस और भीड़ को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दिया. ट्रेन रुकते -रुकते बस के काफी करीब आ गयी. हालांकि इस दौरान किसी को भी जान-माल का खतरा नहीं पहुंचा. इसके बाद भीड़ ने धक्का देकर रेलवे ट्रैक से स्कूल बस को हटाया.''- संदीप, प्रत्यक्षदर्शी

स्कूल बंद रखने का है निर्देश : इस बाबत विद्यालय के शिक्षक से संपर्क किया गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मुझे इसकी कोई सूचना नहीं है. बता दें कि अभी नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार सभी सरकारी एवं गैरसरकारी शिक्षण संस्थान बंद हैं. बावजूद इसके उस बस में कुछ छात्र सवार थे.

ये भी पढ़ें :-

टूटा था रेलवे ट्रैक, सामने से आ रही थी ट्रेन, तभी 11 साल का बच्चा गमछा लेकर दौड़ा, फिर क्या हुआ जानें - Samastipur inspirational story

गया में खेलते-खेलते रेलवे ट्रैक पर चली गई दो मासूम बच्चियां, ट्रेन से कटकर दोनों की हो गई मौत - Two children died in Gaya

Last Updated : Jun 19, 2024, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details