रुद्रप्रयाग: केदारनाथ उपचुनाव के मतदान से पहले भाजपा एक्शन में है. इसका असर भाजपा की चुनाव तैयारियों में भी दिख रहा है. केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में 16 से 18 प्रतिशत अनुसूचित जाति का वोट है. जिसको अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर ली है. इसी को साधने के लिए भाजपा सतेराखल मंडल के अंतर्गत चोपता में अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति से विभिन्न राजकीय सेवा, भारतीय सेना, व क्षेत्र के वर्तमान जनप्रतिनिधियों व पूर्व जनप्रतिनिधियों तथा क्षेत्र प्रभावशाली वरिष्ठ लोगों व अन्य पार्टियों से जुड़े लभगभ 150 से ज्यादा लोगों को भाजपा में शामिल करवाया गया है.
इस मौके पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने आज अनुसूचित समाज के लोग बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़ रहे हैं. भाजपा सरकार में बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी छः माह से केदारनाथ विधानसभा के पालक के रूप में कार्य कर रहे हैं. इन छः महीनों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छः सौ करोड़ की विकास योजनाओं की क्षेत्र के लिए सौगात दी. जिसका लाभ क्षेत्र वासियों को मिलेगा.