नई दिल्ली: पूरा देश होली के जश्न में डूबा हुआ नजर आ रहा है. हर कोई इस होली को खास मनाने के लिए जुटा हुआ है. दिल्ली भी रंगों के इस पावन पर्व पर पूरी से रंग-बिरंगे रंगों में नहाई हुई सी दिखाई पड़ रही है. कहीं फूलों से होली खेली जा रही है, तो कहीं चंदन के साथ गुलाल लगाकर लोग होली मानते हुए नजर आ रहे है. कुछ ऐसा ही नजारा रोहिणी सेक्टर 9 में देखने की मिला.
होली का त्यौहार हो और इस त्यौहार में अगर बृज की होली का जिक्र ना हो, ये कैसे संभव है. मथुरा के बृज की होली देश भर में सबसे प्रसिद्ध होली मानी जाती है. बृज की होली को अब अन्य शहरों मे भी मनाया जाता है. इसी का नजारा राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 9 में भी देखने को मिला. दरअसल होलिका दहन के दिन रोहिणी सेक्टर 9 में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजन किया गया.