टिहरी गढ़वाल:नई टिहरी जिला मुख्यालय के बौराड़ी में नगर पालिका के द्वारा रैन बसेरा बनाया गया है. आजकल नई टिहरी में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. ऐसे में यात्री रात बिताने के लिए रैन बसेरे का आसरा लेते हैं. बौराड़ी में रात को रैन बसेरे में छापा पड़ा. इस दौरान रैन बसेरे में बड़ी भारी अनियमितता पाई गई.
बौराड़ी के रैन बसेरे पर छापा:कई दिनों से रैन बसेरा की शिकायत मिल रही थी. इसको लेकर मंगलवार रात को बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल और नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने रैन बसेरा की हकीकत जानने के लिए अचानक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं.
टिहरी के बौराड़ी रैन बसेरे में छापा (Video- ETV Bharat) रैन बसेरा घोटाले का भंडाफोड़:सबसे आश्चर्य की बात है कि निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि रैन बसेरा के रजिस्टर में सिर्फ तीन लोगों के ही नाम दर्ज किए गए थे. निरीक्षण करते समय रैन बसेरा में 11 लोग सोते हुए पाये गए. रैन बसेरा के रजिस्टर में एक ऐसे व्यक्ति का नाम चढ़ाया हुआ था, जो वहां सोता हुआ नहीं पाया गया.
11 लोग ठहरे रहे थे, सिर्फ 3 लोगों की दिखाई एंट्री:वहीं रैन बसेरा में सो रहे कई व्यक्तियों ने कहा कि हमने सोने के लिए 50 रुपये दिए हैं, लेकिन यहां के इंचार्ज ने उस 50 रुपए की रसीद नहीं दी. ऐसे लोगों का नाम भी रजिस्टर में नहीं चढ़ाया गया था. इससे इस बात का खुलासा हुआ कि रैन बसेरे में जितने लोगों को अवैध रूप से बेड दिए जा रहे हैं, उनका पैसा नगर निगम के खजाने में जाने के बजाय, घपला करने वाले लोगों की जेब में जा रहा है.
रैन बसेरा संचालक से मांगा जवाब:इस भारी अनियमितता को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही रैन बसेरा संचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संचालक से पूछा गया है कि रजिस्टर में एंट्री क्यों नहीं की गई है और इस तरह की अनियमितता क्यों हो रही है.
ये भी पढ़ें:जरूरतमंदों के लिए बनाए रैन बसेरे पर सालभर से लटका ताला, श्रीनगर में तीमारदारों को उठानी पड़ रही दिक्कत