नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने बिभव कुमार को स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में जमानत दे दी. जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. साथ ही जस्टिस सूर्यकांत और उज्जल भुइयां की पीठ ने निर्देश दिया कि बिभव को केजरीवाल के निजी सहायक के रूप में बहाल नहीं किया जाएगा या उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में कोई आधिकारिक कार्यभार नहीं दिया जाएगा. वह सभी गवाहों की जांच होने तक मुख्यमंत्री के आवास में प्रवेश नहीं कर सकते. हालांकि, देर शाम तक कोर्ट की कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण वह जेल से बाहर नहीं आ सके. मंगलवार को जेल से बाहर आ जाएंगे.
दिल्ली पुलिस ने किया विरोधःजमानत का दिल्ली पुलिस ने विरोध किया. दिल्ली पुलिस की तरफ से ASG एसवी राजू ने कहा कि अदालत को घटना पर ध्यान देना चाहिए. सीएम के आवास पर एक महिला सांसद से इस तरह से मारपीट की गई, ये गंभीर मामला है. इस पर जस्टिस उज्ज्वल भुइयां ने कहा कि इस केस में आरोपी 100 दिन से ज़्यादा वक़्त से जेल में बंद है. चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. जो चोट लगी है, वो मामूली है. आप ऐसे केस में किसी को यूं ही जेल में नहीं रख सकते. ये जमानत का मामला है. आपको जमानत का विरोध नहीं करना चाहिए.
ASG एसवी राजू ने कहा कि इस केस में कुछ अहम गवाहों के बयान होने है. ये गवाह बिभव कुमार से प्रभावित हो सकते हैं. एक बार उनके बयान हो जाए, तब मैं जमानत का विरोध नहीं करूंगा. इस पर जस्टिस भुइयां ने कहा कि ऐसे तो हम किसी को भी ज़मानत नहीं दे पाएंगे.