उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों का हंगामा; कांवड़ खंडित होने पर कार चालक को पीटा, खाने में प्याज डालने पर तोड़फोड़ - kanwad Yatra 2024 - KANWAD YATRA 2024

मुजफ्फरनगर में कावड़ खंडित होने पर कावड़ियों पर मारपीट (Kavad Yatra 2024) का आरोप लगा है. वहीं, दूसरा मामला परेई चौराहे पर एक ढाबे में तोड़फोड़ का सामने आ रहा है.

मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों का हंगामा
मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों का हंगामा (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 11:55 AM IST

Updated : Jul 22, 2024, 1:15 PM IST

मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों का हंगामा, मामले की जानकारी देते सीओ राजू राव (Video credit: ETV Bharat)

मुजफ़्फरनगर : जिले के छपार थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 पर कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि गांव बढ़ेडी कट के सामने कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने कार चालक के साथ मारपीट की. उसकी कार तोड़ डाली, वहीं दूसरी ओर छपार क्षेत्र के परेई चौराहे पर कावड़ियों ने एक ढाबे में भी तोड़फोड़ की. इस घटना की जानकारी मिलते ही छपार थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया, लेकिन उत्तेजित कांवड़ियों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्का की.

छपार में गांव परेई के चौराहे पर प्रमोद कुमार का होटल है. इस दौरान हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए 12 कांवड़िए होटल पहुंचे और खाना खाने लगे. आरोप है कि होटल कर्मचारी ने कांवड़ियों के मना करने के बावजूद भी खाने में प्याज डाल दी. इससे शिवभक्त नाराज हो गए. होटल की कुर्सी, फर्नीचर व फ्रीज आदि सामान तोड़ दिया गया और खूब हंगामा किया.

कांवड़ियों ने हाईवे पर जाम भी लगा दिया. काफी देर तक चले हंगामे के बाद एसओ ने कांवड़ियों को समझा बुझाकर कर शांत किया. साथ ही जाम खुलवाया. बताया जा रहा है कि कांवड़ियों का गुस्सा बढ़ने पर खाना बनाने वाला कारीगर ढाबे के पीछे वाले रास्ते से फरार हो गया. मौके पर भीड़ भी एकत्र हो गई. मामले के शांत होने के बाद कांवड़ियों को मंजिल की तरफ रवाना किया गया.

इस मामले में सीओ राजू राव ने बताया कि कांवड़ से गाड़ी टच हो गई थी. कांवड़ खंडित नहीं हुआ है. कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत कर आगे भेजा गया है. पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें ; कावड़ यात्रा मार्ग की दुकानों पर नाम; बरेली के मौलाना बोले, अखिलेश यादव धार्मिक मामलों में राजनीति न करें - Kavad Yatra Route Shops Name

यह भी पढ़ें ; कांवड़ यात्रा में दुकानदारों, ढाबा मालिकों को लिखने ही होंगे नाम; सीएम योगी का सख्त फरमान - CM Yogi Order on Kanwar Yatra 2024

Last Updated : Jul 22, 2024, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details