बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंगा नदी में डूबने से डाक बम की मौत, मुंगेर घाट से पैदल नीलकंठ धाम जाने वाले थे - Sawan 2024 - SAWAN 2024

Dak Bam dies due to drowning: सावन की दूसरी सोमवारी पर गंगा नदी में जल भरने के लिए पहुंचे एक डाक बम की नदी में डूबने से मौत हो गई. डाक बम जब जल लेने के लिए नदी में उतरा तो उसका पैर फिसल गया और वह नदी की तेज धारा में बह गया. एनडीआरएफ की टीम ने शव को निकाल लिया है.

बेगूसराय सदर अस्पताल में परिजन
बेगूसराय सदर अस्पताल में परिजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 29, 2024, 10:34 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में एक 14 वर्षीय डाक बम की मौतगंगा नदी में डूबने से हो गई. बताया जा रहा है कि रविवार की शाम सहरसा जिला के रहने वाले पांच किशोर डाकबम बेगूसराय के मुंगेर घाट पर सोमवारी के लिय जल लेने पहुंचे थे. इसी क्रम में एक किशोर का पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरा डाक बम भी डूबते-डूबते बचा. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.

बेगूसराय में डाकबम की डूबने से मौत:मृत डाक बम का शव सोमवार को एनडीआरएफ की टीम की तरफ से गंगा नदी से खोज कर निकाला गया. पूरी घटना बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मुंगेर गंगा घाट की है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक डाक बम की पहचान सहरसा जिला के बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के रहने वाले संतोष ठाकुर के चौदह वर्षीय पुत्र मानस ठाकुर के रूप में हुईं है.

"पांच लोग गंगा जल लेकर डाक बम के रूप में नीलकंठ धाम जाने के लिय मुंगेर गंगा घाट आए थे. तभी जल लेने के दौरान मानस ठाकुर का पैर फिसल गया और वो डूब गया. मानस को बचाने की हमलोगों ने काफी कोशिश की पर तेज धार के कारण मानस का हाथ उससे छूट गया और मानस की डूबने से मौत हो गई."- दक्ष कुमार, डाक बम

मुंगेर घाट से पैदल नीलकंठ धाम जाने वाले थे:घटना के संबंध में मृतक के दादा अरुण कुमार ठाकुर ने बताया की सहरसा जिला के बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के रहने वाले पांच डाक बम रविवार को गंगा जल लेने के लिए बेगूसराय के मुंगेर घाट के लिय गाड़ी से निकले थे. ये सभी डाक बम सहरसा जिला के ही चैनपुर स्थित नीलकंठ धाम में सोमवार को जल चढ़ाने के मुंगेर घाट से पैदल नीलकंठ धाम जाने वाले थे.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details