पटना:भगवान शिव का प्रिय सावन पहली सोमवारी के साथ शुरू हो रहा है. भोले बाबा के भक्त सिद्धार्थ मिश्रा छत्तीसगढ़ में सेना में हैं. 14 साल के लंबे इंतजार के बाद बाबा भोले ने मुराद पुरी कर दी है. वे रविवार को ट्रेन से पटना पहुंचे. उन्होंने कहा कि बाबा की नगरी किसी कारण से नहीं जा पा रहे थे, लेकिन इस बार बाबा ने मुझे बुलाया है तो मैं जा रहा हूं. अयोध्या में प्रभु श्री राम 14 साल बनवास काटे थे और हम बाबा का दर्शन करने के लिए 14 साल इंतजार किए हैं.
14 साल का इंतजार: भक्त सिद्धार्थ मिश्रा ने कहा कि मैं बाबा का इतना बड़ा भक्त हूं कि इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. भक्त बाबा की नगरी अपने मन से नहीं जाते हैं. बाबा जिसको बुलाते हैं वहीं भक्त बाबा के नगरी पहुंचते हैं. ड्यूटी के दौरान में हर साल पहले से ही छुट्टी लगता था, लेकिन किसी कारण बस में अपने घर नहीं आ पा रहा था और बाबा के नगरी नहीं जा पा रहा था. इस बार बाबा का महिमा हुई और मैं भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए जा रहा हूं.
"मैं बाबा का इतना बड़ा भक्त हूं. इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. बाबा की यह महिमा है कि इस बार यह मेरा सपना साकार हो रहा है. छुट्टी लेकर कल मैं घर आया हूं. आज मैं बाबा की नगरी के लिए निकल गया हूं. आज शाम में पहुंचकर सुल्तानगंज से जल उठाऊंगा और पैदल देवघर पहुंचू कर बाबा पर जल अभिषेक करूंगा."- सिद्धार्थ मिश्रा, शिव भक्त
दूर हो जाता कष्ट: मुगलसराय के रहने वाले शिव भक्त गोपाल तिवारी ने कहा कि "मैं 2 सालों से बाबा की नगरी जाकर भगवान की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक करता हूं. यह मेरा तीसरा साल है. बाबा में इतनी शक्ति है कि जब सावन का महीना आता है तो पहले से ही उत्साह बढ़ जाता है." पैसे की तंगी भी होती है लेकिन पैसा अपने आप आ जाता है. किसी प्रकार की रास्ते में कोई कठिनाई परेशानी नहीं आती है.
11 साल से जा रहा हूं बाबा नगरी:शिव भक्त अयोध्या राय ने कहा कि "मैं पिछले 11 सालों से देवघर जा रहा हूं. जब तक मेरा शरीर स्वस्थ रहेगा तब तक मैं बाबा की नगरी पहुंचकर बाबा पर जल चढ़ाऊंगा. यह मेरा सपना है. आज सुल्तानगंज पहुंचेंगे और जल उठाएंगे और दिन रात पैदल चलकर तीन दिन में बाबा पर जल चढ़ा दूंगा."रास्ते में भक्तों की इतनी भीड़ रहती है की रास्ता चलना कठिन नहीं होता है बल्कि बाबा के नाम जयकारा लगाते हुए सभी भक्त आगे बढ़ चले जाते हैं.
भक्तों में उत्साह:बता दे की शिव भक्तों के लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. भक्तों में इतना उत्साह है की ट्रेन में सीट नहीं होने के बावजूद भी ट्रेन में खड़े होकर के बाबा की नगरी जा रहे हैं.भक्तों में इतना उत्साह है की ट्रेन में भीड़ के बावजूद भी खड़े होकर बाबा की नगरी जा रहे हैं. देवघर वाले बाबा की महिमा ऐसी है कि आज बिहार यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश से लोग देवघर पहुंचते हैं और बाबा पर जल अभिषेक करते हैं.