राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर पुलिस ने अवैध शराब बेचते आरोपी को किया गिरफ्तार, 10 पेटी जब्त - Illegal Liquor Seized - ILLEGAL LIQUOR SEIZED

सवाई माधोपुर पुलिस ने एक गुमटी से 10 पेटी अवैध शराब को जब्त किया है. अवैध तरीक से शराब बेचते शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

SELLING LIQUOR IN SAWAI MADHOPUR
SELLING LIQUOR IN SAWAI MADHOPUR

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 2, 2024, 9:41 AM IST

सवाई माधोपुर.आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले की पुलिस मुस्तैद है. इसी को लेकर कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए निमली खुर्द रोड के पास एक गुमटी से 10 पेटी अवैध शराब को जब्त किया है. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह में बताया कि सोमवार देर शाम को शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस की ओर से गश्त की जा रही थी. इस दौरान सूचना मिली कि निमली खुर्द रोड के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है. मुखबिर की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक लकड़ी की गुमटी पर एक व्यक्ति बैठा हुआ मिला, जिससे पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम पंकज पुत्र बहादुर सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी विनोबा बस्ती थाना कोतवाली होना बताया. वहीं, पुलिस की तलाशी के दौरान गुमटी के पीछे अवैध देशी शराब की 10 पेटी मिली, जिसमें करीबन 483 देशी शराब के क्वार्टर मिले.

इसे भी पढ़ें :अलवर में 12 फीट ज़मीन को लेकर खूनी संघर्ष, 5 लोग घायल - Bloody conflict in Alwar

कोतवाली थाना पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लिया और संबंधित व्यक्ति से इसके बारे में पूछताछ की. वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया, इस पर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली थाना अधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी कई ऐसे अपराधियों को इस केस में गिरफ्तार किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details