दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: 'आयुष्मान भारत कोई स्कीम नहीं...' दीपावली पर जीबी पंत अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिले सौरभ भारद्वाज

-जीबी पंत अस्पताल में मरीजों से मुलाकात करने पहुंचे सौरभ भारद्वाज - सौरभ भारद्वाज ने केंद्र की आयुष्मान भारत स्कीम पर कसा तंज

दीपावली पर जीबी पंत अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिले सौरभ भारद्वाज
दीपावली पर जीबी पंत अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिले सौरभ भारद्वाज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

नई दिल्ली: दीपावली पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली सरकार के जीबी पंत अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात करने पहुंचे. सौरभ भारद्वाज ने हृदय रोग विभाग में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. साथ ही वार्ड में भर्ती सभी मरीजों को फल वितरित कर दीपावली की शुभकामनाएं दी. मरीज़ों से मुलाकात कर भारद्वाज ने अस्पताल की ओर से मिल रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली.

बताया जा रहा है कि अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं से सभी मरीजों के परिजन संतुष्ट नजर आए. हृदय रोग विभाग में भर्ती मरीजों में लगभग 80 प्रतिशत मरीज़ भाजपा शासित राज्यों से आए हुए थे. दिल्ली सरकार बिना भेदभाव के सभी मरीजों का मुफ्त इलाज कर रही है. केजरीवाल द्वारा दिल्ली में तैयार की गई स्वास्थ्य व्यवस्था आज भी सुचारू रूप से चल रही है. दिल्ली के लोगों के साथ-साथ देश के कोने-कोने से आने वाले सभी मरीजों का मुफ्त इलाज दिल्ली सरकार के अस्पतालों में किया जा रहा है.

सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल की साफ सफाई की व्यवस्था का भी जायजा लिया. छुट्टी के दिन भी जीबी पंत अस्पताल में सफाई की व्यवस्था बहुत ही उत्तम प्रकार से की गई थी. जीबी पंत अस्पताल में किए गए इस दौरे के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जितने भी मरीजों से मैंने मुलाकात की, उनमें से लगभग 80 प्रतिशत मरीज भाजपा शासित राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा अन्य राज्यों से आए हुए थे.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि "हमें बेहद खुशी है, कि दिल्ली के लोगों के साथ-साथ हम दिल्ली से बाहर के लोगों का भी मुफ्त इलाज कर रहे हैं. परंतु यहां एक बड़ा प्रश्न यह उठता है कि केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी चीख चीखकर केंद्र सरकार की जिस स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत का गुणगान करते नहीं थकती, उन भाजपा शासित राज्यों से दिल्ली सरकार के अस्पतालों में लगभग 80 प्रतिशत मरीज पाए गए . यह बेहद ही हैरान करने वाली बात है, कि भाजपा शासित राज्यों में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ इन गरीब लोगों को नहीं मिल पा रहा है."

सौरभ भारद्वाज ने आयुष्मान भारत योजना पर प्रश्न उठाते हुए कहा, कि उत्तर प्रदेश के नोएडा गाजियाबाद में सैकड़ों प्राइवेट अस्पताल हैं, इसी प्रकार से हरियाणा के गुड़गांव तथा आसपास के शहरी क्षेत्र में सैकड़ों बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पताल हैं, फिर भी उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा भाजपा शासित अन्य राज्यों के लोग दिल्ली जाकर दिल्ली सरकार के अस्पतालों में अपना इलाज करने के लिए मजबूर हैं, आखिर ऐसा क्यों है? उन्होंने कहा कि इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है, कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना केवल और केवल कागजों पर उपलब्ध है, जमीनी स्तर पर किसी गरीब व्यक्ति को इस योजना का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है.

ये भी पढ़ें:

Delhi: 'आयुष्मान भारत कोई स्कीम नहीं...' सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

आयुष्मान भारत योजना न लागू करने पर एलजी ने केजरीवाल को लिखा पत्र, खोली- दिल्ली हेल्थ मॉडल की पोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details